बजट स्मार्टफोन्स सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए Xiaomi ने Redmi note 7 के बाद Redmi Note 7 Pro लांच करने जा रही है. Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 7 का ही एडवांस वर्जन होगा. Xiaomi के सब-ब्रैंड के हेड लु वेइबींग ने बताया कि Redmi Note 7 Pro 6 GB रैम और 64/128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा. हालांकि Redmi note 7 की बिक्री अभी केवल चाइना मे ही हो रही है. ये फोन अभी भारतीय बाजार में नहीं उतारा गया है.
Redmi note 7 का इंडियन वर्जन नए यूजर इंटरफेस और गूगल प्ले स्टोर के साथ आएगा. इस फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी नॉच डिस्प्ले दिया गया है जो कॉर्निंग गोर्रिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. 3 GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी जाएगी. Redmi Note 7 की शुरुआती कीमत इंडिया में 9,999 रुपये हो सकती है जबकि Redmi note 7 की कीमत इंडियन मार्केट में 13,999 रुपये एक्सपेक्ट की जा रही है.
बता दें कि इसके पहले Redmi Note 6 Pro को भारत में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. Redmi note 7 और Redmi Note 7 Pro दोनो नए वैरिएंट्स जल्द ही इंडियन मार्केट मे भी उतारे जा सकते हैं.
Source : News Nation Bureau