शाओमी (Xiaomi) कथित तौर पर एक नए रेडमी के30 (RedMi K 30) स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे भारत में हाल ही में लॉन्च किए जाने की संभावना है. यह एक रीब्रांडेड एमआई10टी (MI 10 T) है. जीएसएमएरीना की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी नियामक एजेंसी टेना पर इस हैंडसेट को प्रदर्शित किया गया है. इसमें फोन के डिजाइन और कुछ खासियतों की पुष्टि की गई है. मॉडल नंबर एम2007जे3एससी सहित इस डिवाइस को 64एमपी के साथ सूचीबद्ध किया गया है. बताया जा रहा है कि यह फोन 5G तकनीक से लैस होगा.
द स्पेक्स शीट का कहना है कि आने वाले इस स्मार्टफोन में रैम 6/8/12 और स्टोरेज 128/256/512 वेरिएशंस में उपलब्ध है. डिवाइस में 5,000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है. स्मार्टफोन में 6.67 इंच के एलसीडी डिस्प्ले को फूल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
यह फोन एमआईयूआई 12 द्वारा संचालित होने की संभावना जताई जा रही है. यह एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलेगा.
भारत में लांच होने से पहले ही शाओमी का यह फोन चर्चा में है. यह स्मार्टफोन अपने Punch-hole Notch की वजह से सुर्खियों में है. इसके आलावा इसमें मौजूद सैल्फी कैमरे कैप्सूल जैसे अनोखे आकर में मौजूद हैं जो Xiaomi Redmi K30 को और भी Attractive बनाता है.
Source : IANS