108MP कैमरे वाले शाओमी के Mi 11 स्मार्टफोन की कीमत का खुल गया राज, 8 फरवरी को होगी लांचिंग

8 फरवरी को Xiaomi के नए स्‍मार्टफोन Mi 11 की ग्लोबल लांचिंग होनी है. इससे पहले फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है. यूरोपियन बाजार में इस फोन की संभावित कीमत के बारे में एक टिप्स्टर ने खुलासा किया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
mi 11

108MP कैमरे वाले शाओमी के Mi 11 स्मार्टफोन की कीमत का खुल गया राज( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

8 फरवरी को Xiaomi के नए स्‍मार्टफोन Mi 11 की ग्लोबल लांचिंग होनी है. इससे पहले फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है. यूरोपियन बाजार में इस फोन की संभावित कीमत के बारे में एक टिप्स्टर ने खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि चीन के मुकाबले यह थोड़ा महंगा होगा. चीन में Mi 11 स्मार्टफोन पहले ही लांच हो चुका है और जल्‍द ही इसे भारत के बाजार में भी लांच किया जा सकता है. भारतीय बाजार में यह स्‍मार्टफोन दो वेरिएंट में लांच किया जाएगा. यूरोप में MI 11 Smartphone के 8GB + 128GB स्‍टोरेज वैरिएंट की कीमत 799 यूरो (करीब 69,800 रुपये) और 8GB + 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 899 यूरो (करीब 78,500 रुपये) हो सकती है. उधर, चीन में इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 3,999 (करीब 45,300 रुपये) और CNY 4,299 (करीब 48,700) रुपये है. भारतीय बाजार में यह स्‍मार्टफोन करीब 65 हजार रुपये में लांच हो सकता है.

MI 11 Smartphone में शानदार डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा और प्रोसेसर होगा. Quad HD+ रिजॉल्‍यूशन वाले इस फोन का डिस्‍प्‍ले 6.81 इंच का E4 AMOLED का होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा. इस स्‍मार्टफोन में सेल्फी के लिए पंच-होल डिजाइन दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 888 Processor होगा. यह स्‍मार्टफोन 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ उपलब्‍ध हो सकता है. 

कैमरे की बात करें तो स्‍मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा. फ्रंट कैमरा यानी सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का होगा. 4,600mAh की बैटरी 55 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्‍ध होगी.

MI 11 की ग्‍लोबल लांचिंग के साथ ही 8 फरवरी को Xiaomi MIUI 12.5 कस्टम ROM ग्लोबली लॉन्च करेगी. MIUI 12.5 को कंपनी ने काफी अपडेट किया है और पिछले साल इसे चीन में पेश किया था. कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि नए MIUI 12.5 में Apple iOS, हुवावे EMUI और Vivo के Color OS के मुकाबले प्री-लोडेड ऐप्स कम होंगे.

हालांकि अभी Xiaomi ने उन स्मार्टफोन्‍स के बारे में नहीं बताया है, जिन्‍हें MIUI 12.5 ग्लोबल स्टेबल अपडेट दिया जाएगा. वहीं Redmi K20, Redmi K20 Pro, Redmi K30, Redmi K30 Pro, Mi 10, Mi 10 Pro, Redmi Note 7 और Redmi Note 9 में चीन में MIUI 12.5 अपडेट दे दिया गया है. 

अपडेटेड MIUI 12.5 में सैंडबॉक्स सपोर्ट मिलेगा. फ्लोटिंग विंडो और MIUI+ की मदद से यूज़र्स शियोमी फोन को विंडोज डेस्कटॉप से कनेक्ट कर सकेंगे. अपडेटेड Notes और Mi Browser को भी MIUI 12.5 से जोड़ा जा सकता है. माइक्रोसॉफ्ट के Your Phone ऐप की तरह ही यह फीचर काम करेगा.

Source : News Nation Bureau

शाओमी Mi 11 Xiaomi Smartphone MI 11 Price MI 11 Smartphone Xiaomi Mi 11 शाओमी स्‍मार्टफोन
Advertisment
Advertisment
Advertisment