अगर आप रेडमी नोट 7 ( Redmi Note 7) और रेडमी नोट7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आज आपके लिए सुनहरा मौका है. बुधवार दोपहर 12 बजे से इस फोन की सेल शुरू हो गई है. इस ग्राहक एमआई.कॉम (Mi.com) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते है. इससे पहले हर हफ्ते इस फोन को फ्लैश सेल के जरीए उपलब्ध कराया गया था. इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया गया था.
रेडमी नोट 7 कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स हैं – 3GB रैम के साथ 32GB इंटर्नल मेमोरी दी गई है इसकी कीमत 9,999 रुपये है. जबकि 4 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 11,999 रुपये है.
वहीं रेडमी नोट 7 प्रो को 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 13,999 रुपये है. 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले रेडमी नोट 7 प्रो आपको मात्र 16,999 रुपये में उपलब्ध है.
रेडमी नोट 7 ( Redmi Note 7) और रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) में क्या है खास-
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस रेडमी नोट 7 में 12मेगापिक्सल प्लस दो मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 से कवर फ्रंट और रियर वाली रेडमी नोट 7 सीरिज में डॉट नॉच डिस्पले है, जो 6.3 इंच की है.
वहीं क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.
ये भी पढ़ें: 24 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi का नया 32MP सुपर सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन
बता दें कि 2018 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले श्याओमी ने 2014 में अपना रेडमी स्मार्टफोन पेश किया था.
Source : News Nation Bureau