बजट स्मार्टफोन्स सेगमेंट का भारत में सबसे सक्सेसफुल प्लेयर Xiaomi ने Redmi note 7 को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है और इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कम्पनी की तरफ से कर दिया गया है. इसके पहले बाद Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को चाइना के मार्केट में उतारा गया था. Redmi Note 7 में 6.3 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है. आइये जानते हैं और क्या खास है Redmi Note 7 में.
यह भी पढ़ें: Iphone के लोकप्रिय एप्स कर रहे हैं यूजर्स के स्क्रीन की रिकॉर्डिंग
Redmi Note 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी नॉच डिस्प्ले है जो कि 2.5 डी कॉर्निंग गोर्रिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. स्क्रीन की रेजोल्यूशन 1080x2340 है जिससे आप बेहतरीन मूवी एक्सपीरिएंस मिलेगा. स्क्रीन में 16 मिलियन कलर्स हैं. Redmi Note 7 के तीन वैरिएंट उपलब्ध होंगे जिसमें 4 GB या 6 GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 3 GB रैम के साथ 32 GB इंटरनल स्टोरेज होंगे.
Redmi Note 7 में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूअल कैमरा लगा है् जिसका अपरचर 1.8 तक खुलता है जिससे कि आप कम रोशनी में भी अच्छी पिक्चर्स ले सकते हैं. इसका सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें HDR रिकार्डिंग भी की जा सकती है. फोन का बॉडी डाइमेंशन 6.27x 2.96 x 0.32 इंच है जिसका वजन 186 ग्राम का है.
यह भी पढ़ें: अगर आपके लाडले को भी है टीवी-मोबाइल-लैपटॉप पर दुश्मनों को मारने का जुनून तो ये खबर जरूर पढ़ें
Redmi Note 7 में म्यूजिक के लिए 3.5mm का जैक दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की नॉन रिमुवेबल बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है. फोन का चार्जर 9V/2A का है. फोन में आप डेडिकेटेड मैमोरी कार्ड स्लॉट के साथ 2 सिम लगाने का भी ऑप्शन मिलता है.
Redmi Note 7 में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ, जॉयरोसेंसर, एक्सलेरोमीटर और कम्पास भी मिलता है.
Redmi Note 7 की कीमत भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के लिए 9,999 रुपये, 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 12,400 रुपये और 6GB RAM + 64GB के लिए 14,499 के आस पास हो सकती है.
Source : News Nation Bureau