Advertisment

Xiaomi भारत में जल्द ही लांच करेगा 5 जी सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन, जानें इसकी Specification

रेडमी के30 5जी में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है. बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
Xiaomi भारत में जल्द ही लांच करेगा 5 जी सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन, जानें इसकी Specification

Xiaomi भारत में जल्द ही लांच करेगा ये स्मार्टफोन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय स्मार्टफोन बाजार (Indian Smartphone Market) में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली कंपनी xiaomi जल्द ही 4 जी और 5 जी Redmi K30 फोन भारत में जल्द ही लांच कर सकती है. Xiaomi ने Redmi K30 को पहले ही चीन में लांच कर दिया है और इस फोन को भारत में अगले साल यानी 2020 के जनवरी महीने में लांच किया जा सकता है.
बता दें कि शाओमी का ये फोन भारत में लांच होने से पहले ही चर्चा में है. ये स्मार्टफोन अपने Punch-hole Notch की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. इसके आलावा इसमें मौजूद सैल्फी कैमरे कैप्सूल जैसे अनोखे आकर में मौजूद हैं जो Xiaomi Redmi K30 को और भी Attractive बनाता है.

यह भी पढे़ं: बड़बोले पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशिद ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'मुसोलिनी-हिटलर' से की

रेडमी के30 5जी में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है. बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जबकि 4जी वेरिएंट में 27 वॉट फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है. कनेक्टिविटी फीचर्स में एनएफसी, 5जी जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं. फोन हाइ-रेज ऑडियो को सपोर्ट करता है.

डिस्पले की बात करें तो Xiaomi Redmi K30 में 6.67inch का LCD डिस्प्ले है, जिसका resolution 1800x2400 है. Xiaomi Redmi K30 में डायनैमिक डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz-120Hz के बीच है. ये स्मार्टफोन Corning Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टेड है.

Xiaomi Redmi K30 में Snapdragon 730G और Adreno 618 GPU का इस्तेमाल हुआ है. ये स्मार्टफेन MIUI 11 पर चलता है जो Android 10 पर आधारित है.

यह भी पढे़ं: अनशन कर रही स्वाति मालीवाल की तबीयत बिगड़ी, ICU में किया गया भर्ती
कीमत
चीन में Redmi K30 4G वेरिएंट का दाम 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये) से शुरू होता है. यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,699 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) में बेचा जाएगा. फोन के दो और वेरिएंट हैं- 1,899 चीनी युआन (करीब 19,100 रुपये) में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 2,199 चीनी युआन (करीब 22,100 रुपये) में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे. 4जी वेरिएंट को डीप सी लाइट, फ्लावर शैडो, पर्पल जेड फैंटसी कलर्स में बेचा जाएगा.

HIGHLIGHTS

  •  Xiaomi जल्द ही 4 जी और 5 जी Redmi K30 फोन भारत में जल्द ही लांच कर सकती है.
  • Xiaomi ने Redmi K30 को पहले ही चीन में लांच कर दिया है और इस फोन को भारत में अगले साल यानी 2020 के जनवरी महीने में लांच किया जा सकता है. 
  •  ये स्मार्टफोन अपने Punch-hole Notch की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Gadget smartphone Xiaomi Xiaomi Redmi K30 Specification Redmi K30 Smartphone
Advertisment
Advertisment