वेरिजोन ने किया ऐलान, 15 दिसंबर से बंद हो जाएगा Yahoo Groups

पिछले कई वर्षों से उपयोग में लगातार गिरावट का सामना कर रहे याहू (Yahoo )ने 15 दिसंबर से याहू ग्रुप्स को बंद करने का फैसला किया है. 2017 में याहू को खरीदने वाली वेरिजोन ने मंगलवार को अपने इस फैसले की घोषणा की.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
yahoo

Yahoo ( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

पिछले कई वर्षों से उपयोग में लगातार गिरावट का सामना कर रहे याहू (Yahoo )ने 15 दिसंबर से याहू ग्रुप्स को बंद करने का फैसला किया है. 2017 में याहू को खरीदने वाली वेरिजोन ने मंगलवार को अपने इस फैसले की घोषणा की. याहू वेब पर अपने समय का सबसे बड़ा मैसेज बोर्ड सिस्टम रहा है, जो अब अपना सफर इस साल के अंत में खत्म करने जा रहा है.

और पढ़ें: MI Sale: 1 रुपये में खरीद सकते है शाओमी का फोन, इस दिन से शुरू होगी सेल

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए एक संदेश में कहा, "याहू ग्रुप्स पिछले कई सालों से उपयोग में लगातार गिरावट का सामना कर रहा है. इसी अवधि में हमने यह भी देखा कि ग्राहक प्रीमियम और भरोसेमंद सामग्री चाहते हैं. हालांकि ऐसे निर्णय करना कभी भी आसान नहीं होता है लेकिन, हमें कभी-कभी उन उत्पादों के बारे में कठिन निर्णय ले लेने चाहिए जो हमारी दीर्घकालिक रणनीति के लिए ठीक हैं. अब हम व्यवसाय के अन्य क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे."

याहू ग्रुप्स सर्विस 2001 में शुरू की गई थी और यह रेडिट, गूगल ग्रुप्स और फेसबुक ग्रुप्स के खिलाफ मजबूती से नहीं टिक सकी.

ये भी पढ़ें: अब भारत में ही बनेंगी मोबाइल और कार की बैटरी, 71 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च 

12 अक्टूबर से नए ग्रुप नहीं बनाए जा सकेंगे और 15 दिसंबर के बाद लोग याहू ग्रुप्स के जरिए ना तो मेल भेज कर पाएंगे और रिसीव कर पाएंगे. वेबसाइट भी उपलब्ध नहीं रहेगी. हालांकि याहू मेल पहले की तरह काम करते रहेंगे.

कंपनी ने कहा, "आपके द्वारा भेजे गए और प्राप्त किए गए ईमेल आपके ईमेल में रहेंगे, लेकिन 15 दिसंबर से ग्रुप मेंबर्स को मेल न भेजना और प्राप्त करना संभव नहीं होगा." अमेरिकी वायरलेस संचार सेवा प्रदाता वेरीजोन ने 2017 में याहू के इंटरनेट कारोबार को 4.8 बिलियन डॉलर में खरीदा था.

Source : IANS

Yahoo Yahoo Groups याहू याहू ग्रूप
Advertisment
Advertisment
Advertisment