Nothing कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले अपना नया स्मार्टफोन Phone (2a) Plus को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस फोन को मार्च में लॉन्च हुए Nothing Phone (2a) के अपग्रेड वर्जन के तौर पर मार्केट में पेश था. अब आज 7 अगस्त को कंपनी ने Nothing Phone 2a Plus की पहली सेल शुरू कर रही है. इस फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart से खरीद सकते है. कंपनी का यह स्मार्टफोन भी लुक और डिजाइन में पुराने Phone (2a) की तरह है. इस नए फोन में कंपनी ने हार्डवेयर फीचर को अपग्रेड किया है. हम यहा आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है...
Nothing Phone 2a Plus की कीमत
Nothing Phone (2a) Plus को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Black और Grey में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन जिसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 27,999 रुपये तय की गई है. और इसके टॉप वेरिएंट जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. पहली सेल में कंपनी फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. इस डिस्काउंट के बाद आप 8GB RAM वेरिएंट को 25,999 रुपये और 12GB RAM वाले फोन को 27,999 रुपये में खरीद सकेंगे. यह फोन Flipkart पर खरीद के लिए उपल्बध है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M55s स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा शानदार कैमरा
Nothing Phone (2a) Plus के स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone (2a) Plus स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में आपको 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है. इस डिस्प्ले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G चिपसेट प्रोसेसर मिल रहा है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 के सपोर्ट पर काम करेगा.
य़ह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a vs Nothing Phone 2a Plus में मिलने वाले अंतर, जाने यहां
Nothing Phone (2a) Plus का कैमरा
कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ ड्युल रियर कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 50MP+50MP के दो कैमरे मिल रहें है. इस फोन में आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग HDR इमेज का सपोर्ट भी मिलने वाला है. वहीं, इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी 50MP का फ्रंट कैमरा दे रही है. पावर के लिए कंपनी ने इस फोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दे रही है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में अपको डुअल 5G सिम सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.3 और WI-FI 6 के साथ USB Type C का पोर्ट मिल रहा है.