Advertisment

Nothing जल्द लॉन्च करेगा ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Nothing Ear Open ऑडियो वेयरेबल, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन हो सकता है. इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च डेट का अभी खुलासा नही किया गया है. इस इयरफोन में ChatGPT इंटीग्रेशन हो सकता है.

author-image
Garima Singh
New Update
Nothing Ear Open

Nothing Ear Open

Nothing Ear Open :  Nothing का अगला प्रोडक्ट जल्द लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि यह हाल ही में कई साइटों पर इस प्रोडक्ट को देखा गया है, जो इसे जल्द लॉन्च करने की ओर इसारा करता है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर एक नए प्रोडक्ट  को टीज किया है, और टीजर में दिखाई देने वाले डिजाइन से यह पता चलता है कि यह एक ऑडियो वेयरेबल, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन हो सकता है.

Advertisment

हालांकि कंपनी ने अभी तक "Nothing Ear Open" नाम की आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. इस अटकल का आधार Nothing के पिछले प्रोडक्ट लॉन्च जैसे Nothing Ear (1) और Nothing Ear (2) की प्रवृत्ति है, जिन्होंने ट्रांसपेरेंट और अनोखे डिजाइन के साथ पेश किया जाता है. अपकमिंग प्रोडक्ट भी इसी दिशा में आगे बढ़ सकता है, जो ओपन-ईयर ऑडियो तकनीक पर एक नया मोड़ पेश कर सकता है.

Nothing Ear Open का डिजाइन 

Nothing X के आधिकारिक हैंडल ने एक टीजर इमेज शेयर किया है, जिसमें कैप्शन दिया गया है, "Coming soon. A new world of possibilities." यह अपकमिंग प्रोडक्ट की ओर इशारा करता है, जिसे Nothing Ear Open होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इमेज के राइट हिस्से में माइक्रोफोन और स्पीकर कटआउट दिखाई दे रहे हैं. बाकी इमेज में एक ट्रांसपेरेंट स्टेम होने की उम्मीद है.

Advertisment

इस डिजाइन से पता चलता है कि Nothing अपने पिछले प्रोडक्टों की तरह ही ट्रांसपेरेंट और अनोखे डिजाइन एलिमेंट्स के साथ इसे पेश करेगी. अगर यह Nothing Ear Open है, तो इसमें एक खुला डिजाइन हो सकता है, जो बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए कान के अंदर फिट होने वाले ईयरफोन से अलग होगा.

टीजर इमेज के टॉप की ओर गोलाकार एरिया को Nothing Ear Open का टच कंट्रोल एरिया माना जा रहा है, जिसका यूजर्स म्यूजिक सुनने और रोकने के लिए कर सकते है. 

Nothing Ear Open ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन हैं, जिनमें ओपन-ईयर डिजाइन होगा. अब तक Nothing के सभी TWS प्रोडक्ट, जैसे Nothing Ear और Nothing Ear (a), पारंपरिक इन-ईयर डिजाइन के साथ आए हैं. अगर यह बात सही सबाबित होती है, तो Nothing Ear Open ब्रांड के पहले ओपन-ईयर डिजाइन वाले इयरफोन होंगे.

Advertisment

Nothing Ear और Nothing Ear (a) भारत में अप्रैल में 11,999 और 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए गए थे. ये इयरफोन अलग-अलग फीचर के साथ आते हैं.

एक्टिव नॉइज कैंसलेशन: 45dB तक, जो बाहरी नॉइज को काफी हद तक कम करता है.

बैटरी लाइफ: कुल 42.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ, जिससे लंबे समय तक यूज किया जा सकता है.

Advertisment

ड्राइवर्स: 11mm डायनामिक ड्राइवर्स, जो एक बेहतर और क्लियर साउंड अनुभव प्रोवाइट करते हैं.

चैटजीपीटी इंटीग्रेशन: ये इयरफोन ChatGPT इंटीग्रेशन के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स अपने डिवाइस पर वॉयस असिस्टेंट का यूज कर सकते हैं.

latest tech news Nothing Phone (1) Nothing Ear Open earphones tech news gadget news best earphones Nothing hindi tech news News Nation Tech News Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment