OnePlus 13 series: OnePlus 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स का इंतजार कर रहें यूजर्स को कंपनी जल्द खुशखबरी दे सकती है. अब कंपनी जल्द अपना यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. एक लीक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस का यह स्मार्टफोन कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने अब अपने अपकमिंग 13 सीरीज के लॉन्च पर काम तेज कर दिया है. OnePlus का यह स्मार्टफोन OnePlus 12 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा रहा है. इससे पहले टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने OnePlus 13 सीरीज के फीचर्स को लेकर बड़ा खुलासा किया था.
कब लॉन्च होगी OnePlus 13 सीरीज
OnePlus 13 सीरीज के लॉन्च टाइमलाइन के बारे में चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station (DCS) ने जानकारी शेयर की है. इसके अनुसार यह स्मार्टफोन आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी इस फोन के साथ OnePlus 13R को भी लॉन्च कर सकती है. क्योंकि नवंबर महीने में कंपनी अपने OnePlus Ace 5 सीरीज को लॉन्च करने का प्लान बना रही है. तो ऐसे में पहले कंपनी OnePlus 13 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. फिलहाल अभी कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Smartphones Under Rs 15000: 15000 रुपये से कम कीमत खरीदें ये धांसू स्मार्टफोन्स, Samsung और Redmi लिस्ट में शामिल
OnePlus 13 सीरीज के फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी OnePlus 13 सीरीज के स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8-Inch का LTPO OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है. इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन के रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. जिसमें आपको 50MP मेन कैमरा लेंस के साथ 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 100W के वॉयर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है. इसके साथ इस फोन में आपको 50W का वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी मिल रहा है. यह स्मार्टफोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आ सकता है. यह फोन IP69 रेटेड होगी यानी पानी और धूल-मिट्टी में यह खराब नहीं होगा. वनप्लस के इस फोन का डिजाइन OnePlus 12 की तरह ही हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Redmi 14C भारत में जल्द होगा लॉन्च, कम किमत में मिलेगा 5,160mAh की बैटरी और 50MP कैमरा