Realme 13+ 5G स्मार्टफोन गीकबेंच पर स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Realme 13+ 5G को Dimensity 7300 SoC के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है. यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है.

author-image
Garima Singh
New Update
Realme 13+ 5G

Realme 13+ 5G

Advertisment

Realme 13+ 5G के बारे में खबरें आ रही हैं कि यह Realme 12+ 5G का उत्तराधिकारी हो सकता है. हाल ही में, इस हैंडसेट को Geekbench बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, जिससे कुछ प्रमुख हार्डवेयर डिटेल सामने आए हैं. लिस्टिंग के मुताबिक, फोन Android 14 पर चलेगा और इसमें कम से कम 6GB RAM होगी. इसके अलावा, इस फोन को इंडोनेशिया के SDPPI, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), EEC और TUV Rheinland जापान जैसी कई अन्य रेगुलेटरी वेबसाइट्स पर भी देखा गया है. तो चलिए जान लेते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में.

Realme 13+ 5G डिस्प्ले

Realme 13+ 5G पहले TENAA वेबसाइट पर RMX5002 मॉडल नंबर के साथ सामने आया था. लिस्टिंग के मुताबिक, फोन Android 14-बेस्ड Realme UI 5 के साथ आएगा और इसमें 6.67 इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले होगा. यह फोन 6GB, 8GB, 12GB, और 16GB RAM ऑप्शंस और 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध हो सकता है.

Realme 13+ 5G कैमरा

फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा. इसके अलावा, इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी हो सकता है.

Realme  ऑक्टा-कोर चिपसेट

Realme के इस फोन को मॉडल नंबर RMX5000 को Geekbench पर देखा गया है, और यह नंबर Realme 13+ 5G से जुड़ा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. लिस्टिंग के मुताबिक, अपकमिंग फोन में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा जिसकी बेस फ़्रीक्वेंसी 2.00GHz होगी, और इसमें चार यूनिट्स 2.5GHz तक और चार यूनिट्स 2.0GHz तक की पीक फ़्रीक्वेंसी के साथ काम करेंगा. ये CPU स्पीड्स 4nm Mediatek Dimensity 7300 मोबाइल चिपसेट के साथ आ सकता है.

Geekbench पर देखा गया

RMX5000 ने Geekbench पर सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,043 और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 2,925 अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा, लिस्टिंग से पता चलता है कि Realme 13+ 5G में 6GB RAM और Android 14 सॉफ्टवेयर शामिल होगा.

GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 13+ 5G को BIS, EECI, SDPPI और TUV Rheinland वेबसाइट्स पर भी RMX500 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, जो Geekbench लिस्टिंग से मेल खाता है. कथित TUV लिस्टिंग के मुताबिक, अपकमिंग फोन में 4,880mAh बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

Gadget smartphone tech news Sale Smartphone Launch Realme 13+ 5G
Advertisment
Advertisment
Advertisment