Realme कंपनी जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Realme 13+ 5G नाम के साथ मार्केट में ला रही है. हाल में चीन की TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर RMX5002 मॉडल नंबर वाले रियलमी डिवाइस को अप्रूव किया गया है. इस लिस्टिंग में फोन के कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी गई है. यहां स्मार्टफोन के नाम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं दी गई थी. अब साथ यह फोन इंडोनेशिया के SDPPI सर्टिफिकेशन वेबसाइट से सर्टिफाइ किया गया है. यहाँ इसके नाम Realme 13+ 5G को कन्फर्म किया गया है.
Realme 13+ 5G के फीचर्स
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन में कंपनी 6.67 Inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है. इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर को लेकर कोई अधिकारिक अपडेट अभी नहीं मिला है. TENAA लिस्टिंग के अनुसार फोन में Octa-Core चिपसेट प्रोसेसर मिल सकता है. तो वहीं गीकबेंच लिस्टिंग की मानें, तो कंपनी इस फोन में 2.5GHz MediaTek Dimensity MT6878 चिपसेट प्रोसेसर दें सकती है. यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 ओएस से लैस होगा. इस फोन में 16GB तक की रैम और 1TB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन ऑफर कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Vivo Y58 5G की कीमत हुई कम, सस्ते में खरीदें 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला यह फोन
Realme 13+ 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टपोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. जिसमें आपको 50MP के मेन कैमरा के साथ एक 2MP का कैमरा मिल सकता है. वहीं, कंपनी इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी ऑफर कर सकती है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale: 7,500 रुपये से भी कम कीमत मिल रहा Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन, देखें डिटेल्स