Realme कंपनी ने भारत में अपनी 13 Pro 5G सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को एक साथ लॉन्च किया है. इनको कंपनी ने Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ 5G नाम से भारतीय बजार में पेश किया है. इन दोनो स्मार्टफोन्स में कंपनी ने 5,200mAh की दमदार बैटरी और धांसू कैमरा सेटअप ऑफर किया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी ने Realme Watch S2 और Realme Buds T310 भी भारतीय बाजार में लॉन्च किए है. हम यहां आपको इसकी कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर के विषय में बता रहें है.
Realme 13 Series की कीमत
Realme 13 Series में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ 5G को लॉन्च किया है. Realme 13 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है. जिसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 23,999 रुपये और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 25,999 रुपये तय की गई है. इसके साथ इस फोन के टॉप वैरिएंट जिसमें 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है.
Realme 13 Pro + 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन वाले फोन की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. इसके टॉप वैरिएंट जिसमें आपको 12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा की कीमत 33,999 रुपये तय की गई है. कंपनी इन दोनो स्मार्टफोन की सेल 6 अगस्त दिन 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू कर रही है. फोन कि खरीद पर कंपनी 3 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा इन फोन्स को आप 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते है. इसके साथ अगर आप इस सीरीज के फोन को 12 अगस्त से पहले एक्टिवेट करते है तो कंपनी इस पर आपको एक साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी और 30 दिन का फ्री रिप्लेसमेंट भी दे रही है.
Realme 13 Pro के स्पेसिफिकेशन
Realme 13 Pro स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ इस फोन में आपको Android 14 पर बेस्ड Realme UO का सपोर्ट मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को साथ 5,200mAh की बैटरी दी जा रही है. इसके साथ आपको Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी मिल रही है. इस सीराज के स्मार्टफोन में आपको कई तगड़े फीचर्स भी मिलने वाले है. इसके Pro मॉडल में आपको 256GB स्टोरेज का ऑप्शन और Pro+ मॉडल में 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. इसके साथ कंपनी इस स्मार्टफोन में कई AI फीचर्स भी दे रही है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में आपको AI Ultra Clarity, AI Smart Removal और AI Audio Zoom जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले फीचर्स मिल सकते है. Realme 13 Pro सीरीज में कंपनी Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर चिपसेट प्रोसेसर का सपोर्ट दे रही है. इसके साथ कंपनी इन दोनो फोन्स में 9 लेयर वाला 3D VC Cooling सिस्टम दें रही है. जिससे यह फोन में गेम खेलते समय ठंडा रह पाएंगा.
यह भी पढ़ें: Infinix Note 40X 5G इस दिन होगा लॉन्च, AI की खूबियों के साथ पाएं तगड़े फीचर्स
Realme 13 Pro में कैमरा
कैमरे की बात करें तो आपको इसके Realme 13 Pro+ वेरिएंट में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है. जिसमें आपको 50MP का मेन Sony LYT-701 कैमरा मिल रहा है. इसके साथ इसमें OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर भी दिए जा रहें है. इसके साथ इसमें 50MP का सेकेंडरी पेरीस्कोप कैमरा मिल रहा है. साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया जा रहा है. वहीं, इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं Realme 13 Pro स्मार्टफोन में आपको LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है. इसमें 50MP मुख्य कैमरे के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा मिल रहा है. वहीं इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.