Advertisment

10 हजार रुपये से कम कीमत में Realme C63 5G फोन हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ पाएं तगड़े फीचर्स

Realme कंपनी ने भारत में आपना नया स्मार्टफोन Realme C63 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Forest Green और Starry Gold में पेश किया है. कंपनी इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये तय की है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Realme C63 5G

Realme C63 5G

Advertisment

Realme कंपनी ने आज सोमवार को भारत के मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Realme C63 5G नाम से बाजार में पेश किया है. कंपनी का यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट मार्केट में लॉन्च हुआ है. फोन की शुरूआती कीमत कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम रखी है. यह फोन दो कलर ऑप्शन Forest Green और Starry Gold में लॉन्च हुआ है. कम कीमत में कंपनी ने इस फोन में कई खास फीचर्स दिए है. अगर आप भी एक बजट फोन खरीदने की सोच रहें है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. हम यहां आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है.  

Realme C63 5G की कीमत 

Realme C63 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Forest Green और Starry Gold में पेश किया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत में आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. इसके साथ इसके 6GB रैम और 12GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. साथ में आप इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले फोन को 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते है. कंपनी इस स्मार्टफोन की पहली सेल 20 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू कर रही है. फोन को आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते है. पहली सेल में कंपनी इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. डिस्काउंट के आप फोन को 9999 के शुरुआती कीमत में खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में पाएं अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, 35000 रुपये की बचत में खरीदें Samsung Galaxy S24 5G

Realme C63 5G के फीचर्स

Realme C63 5G स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का डायनैमिक डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 240Hz टच सैम्पलिंग रेट और 625 nits निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आ रहा है. इस फोन में कंपनी MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर ऑफर कर रही है. यह स्मार्टफोन Android 14 के साथ  realme UI 5.0 पर काम करता है. कैमरा की बात करें तो कंपनी इस फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ 32MP का मेन AI कैमरा दे रही है. वहीं, इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आपको 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दे रही है. इस स्मार्टफोन को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 की रेटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, Bluetooth 5.3 और साइ़ड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: OnePlus ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी अब तीन और फोन पर देगी लाइफटाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट सुविधा

smartphone Realme Smartphone FlipKart Realme
Advertisment
Advertisment
Advertisment