Realme Narzo 70 Turbo 5G : अगर आप गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है, तो Realme Narzo 70 Turbo 5G फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया था. अब कल (यानी 16 सितंबर) से इस स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हो रही है. इस सेल में फोन को भारी डिस्काउंट के बाद कम कीमत में खरीद सकते है. सेल में आपको कंपनी फोन पर 2,000 रुपये का स्पेशल कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी का दावा है कि इस फोन में आपको 6.67 इंच का सैमसंग E4 OLED स्क्रीन और GT मोड मिल रहा है. जो प्रमुख गेम टाइटल पर 90fps ऑफर करता है. हम यहां आपको इसकी कीमत और ऑफर के बारे में बताने जा रहें है...
Realme Narzo 70 Turbo 5G की कीमत
इस फोन को कंपनी ने तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 है. फोन की पहली सेल 16 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी. इस फोन को आप ऑफर के साथ Amazon और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते है. फोन की खरीद पर आपको 2,000 रुपये का स्पेशल कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसके बाद आप इस फोन को शुरुआती कीमत 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे. यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन टर्बो येलो, टर्बो ग्रीन और टर्बो पर्पल में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Best Oppo Phone In India: बेजोड़ कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा 8जीबी रैम मैमोरी, सेल्फी के लिए है परफेक्ट ऑप्शन
Realme Narzo 70 Turbo 5G के स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आ रहा है. इसमें आपको 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल रही है. कंपनी इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी 5G चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है. फोन में कंपनी ने रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर दिया है. जिससे आप इस फोन को गीले हाथों से भी चला सकते है.
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा, 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Neo, पहली सेल में करें हजारों रुपये की बचत