Advertisment

Realme P2 Pro भारत में GT मोड गेमिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ तीन वेरिएंट में हुआ लॉन्च

Realme P2 Pro भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन को ऑफर के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह अलग-अलग फीचर्स के साथ आता है. इस फोन में आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी मिलती है.

author-image
Garima Singh
New Update
Realme P2 Pro

Realme P2 Pro

Advertisment

Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Realme P2 Pro की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है क्योंकि फोन को आधिकारिक तौर पर देश में लॉन्च कर दिया गया है. यह Realme P1 Pro का उत्तराधिकारी है. फोन में GT मोड गेमिंग, IP65 रेटिंग, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. चलिए जानते हैं इसके फोन के बारे में जानते है.

Realme P2 Pro भारत में अलग-अलग वेरिएंट और बिक्री ऑफर के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है.

बिक्री ऑफर: 

वेरिएंट

कीमत

ऑफर कीमत

Realme P2 Pro 8GB+128GB

 21,999 रुपये

 19,999 रुपये

Realme P2 Pro 12GB+256GB

 24,999 रुपये

 21,999 रुपये

Realme P2 Pro 12GB+512GB

 27,999 रुपये

 24,999 रुपये

 

Realme P2 Pro मौजूदान समय में कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. ये ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध किया गया है. 

Realme P2 Pro के स्पेसिफिकेशन

Realme P2 Pro में 6.7 इंच का FHD+ कर्व्ड सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 100% P3 कलर गैमट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, Pro-XDR, AI आई प्रोटेक्शन के साथ 2160 PWM डिमिंग और 1200nits हाई ब्राइटनेस मोड पेश करता है. फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 GPU प्रोसेस दिया गया है.

फोन में दिए गए चिपसेट को 8GB,128GB, 12GB,256GB और 12GB,512GB के साथ जोड़ा जाएगा. यह हैंडसेट एंड्रॉयड 14-बेस्ड Realme UI 5.0 कस्टम स्किन पर चलता है. कनेक्टिविटी ऑप्शनों की बात करें तो यह 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट के साथ पेश किया गया है.

Realme P2 Pro में 50MP LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए हमें फ्रंट में 32MP का शूटर मिलता है. इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलती है.

फोन में सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4500mm2 टेम्पर्ड VC + 9953mm2 ग्रेफाइट 3D VC कूलिंग सिस्टम, गेमिंग के लिए GT मोड और स्विस SGS प्रीमियम परफॉरमेंस 5 स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन से लैस किया गया है. इसमें हमें IP65 रेटिंग और रेनवाटर टच भी मिलता है.

Realme P2 Pro को क्या आपको खरीदना चाहिए

Realme P2 Pro, Realme P1 Pro का उत्तराधिकारी है. नए वेरिएंट में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मिलता है, जो Snapdragon 6 Gen 1 का अपग्रेड वर्जन है. फ्रंट कैमरा भी शार्प सेल्फी के लिए 16MP यूनिट से 32MP सेंसर में अपग्रेड किया गया है. बैटरी की क्षमता की बात करें तोयह 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh बैटरी के साथ आता है.

smartphone Realme Smartphone tech news latest tech news gadget news Realme Gadget news in Hidni News Nation Tech News hindi tech news Realme P2 Pro 5G
Advertisment
Advertisment