Advertisment

50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च होगी Redmi Note 14 सीरीज

Redmi Note 14 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में आपको बेहतरीन कैमरा पेश किया जाएगा. बता दें कि पिछले साल केवल रेडमी नोट 13 प्रो+ को IP68 रेटिंग मिली थी, जबकि अन्य दो मॉडल में IP54 थी.

author-image
Garima Singh
New Update
Redmi Note 14 Series

Redmi Note 14 Series

Advertisment

Redmi Note 14 सीरीज : महीनों की लीक्स और अफवाहों के बाद Redmi Note 14 सीरीज के लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से खुलासा हो गया है. यह Redmi की पापुलर सीरीज है और इसमें कुल तीन फोन पेश किए जाने की उम्मीद है. यह नया Redmi Note 14 फोन पिछले साल की Redmi Note 13 सीरीज का उत्तराधिकारी होंगा. सर्टिफिकेशन साइट्स पर फोन की कई बार मौजूदगी देखी गई है. Redmi Note 14 सीरीज के भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.

Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च 

रेडमी ने अपने वीबो अकाउंट के जरिए लॉन्च की अनाउंसमेंट की है. लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं किया गयान है, लेकिन यह जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.  रेडमी नोट 14 सीरीज को दस साल हो चुके हैं और इसकी कुल ग्लोबल बिक्री 420 मिलियन यूनिट रही है.

लॉन्च से पहले, रेडमी के जनरल मैनेजर थॉमस वांग ने रेडमी नोट 14 सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है. रेडमी नोट 14 सीरीज को पानी और धूल से बचाने के लिए  IP68 रेटिंग दी गई है. बता दें कि पिछले साल केवल रेडमी नोट 13 प्रो+ को IP68 रेटिंग मिली थी, जबकि अन्य दो मॉडल में IP54 थी. रेडमी नोट 14 सीरीज में मजबूत ड्रॉप और बेहतर बैटरी लाइफ पेश किया जाएगा.

Redmi Note 14 सीरीज में क्या मिल सकता है

बता दें कि Redmi Note 14 सीरीज में तीन फोन शामिल किए जाएगें, जिसमें Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G शामिल है. Redmi Note 14 सीरीज में सबसे ज्यादा 1.5K AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है. वेनिला मॉडल में MediaTek डाइमेंशन 6100+ चिपसेट होने की उम्मीद है, जबकि Redmi Note 14 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC पर बेस्ड हो सकता है.

Redmi Note 14 कैमरा

Redmi Note 14 सीरीज में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होने की भी उम्मीद है. यह भी अफवाह है कि Redmi Note 14 फोन में नया डिजाइन किया गया रियर कैमरा मॉड्यूल होगा. रेडमी नोट 14 सीरीज में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होने की भी उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: iPhone 16 Series पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, यहां से 25000 रुपये कम कीमत में खरीदें फोन

smartphone tech news latest tech news gadget news Redmi Gadget news in Hidni News Nation Tech News hindi tech news Redmi Note 14 Pro Redmi Note 14 5G series
Advertisment
Advertisment