Advertisment

Redmi Pad Pro 5G, Pad SE 4G भारत में 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च, जानें फीचर्स

भारत में Xiaomi के दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिए गए हें, जिसमें Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G शामिल है. इन टैबलेट की कीमत 10 हजार से शुरू है.

author-image
Garima Singh
एडिट
New Update
Redmi Pad Pro 5G

Redmi Pad Pro 5G

Redmi Pad Pro 5G And Pad SE 4G : रेडमी पैड प्रो 5G और Pad SE 4G दोनों Xiaomi की नई टैबलेट वेरिएंट्स हैं. Redmi Pad Pro 5G  हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आता है, जबकि Pad SE 4G में 4G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है. ये दोनों डिवाइस हाई प्रोसेसर और अलग-अलग एप्लिकेशन के साथ आते हैं जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रोवाइट करते हैं.

Advertisment

भारत में Xiaomi के दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिए गए हैं, जिसमें Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G शामिल है. इन टैबलेट को देश में 10 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. इस टैबलेट रेंज के साथ ही Xiaomi India Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन के लिमिटेड एडिशन को भी लॉन्च किया गया है. फोन में पांडा थीम वाला डिजाइन है. 

Redmi Pad Pro 5G स्पेसिफिकेशन

रेडमी पैड प्रो 5G में  IP53 रेटिंग के साथ एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. यह लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर है और यह हाइपरओएस पर चलता है. यह Xiaomi की दुनिया का पहला टैबलेट है जो 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा रहा है. डिवाइस में 10000mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisment

Redmi Pad Pro 5G की कीमत

Redmi Pad Pro 5G में चीनी वेरिएंट के समान कई तरह के फीचर दिए गए हैं और इसकी कीमत भारत में लगभग 22,970 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 27,560 रुपये है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कीमत चीम में लॉन्च किए गए टैबलेट की है. Redmi Pad Pro की सही कीमत का खुलासा आज दोपरह 12 बजे हो जाएगा. 

Redmi Pad SE 4G स्पेसिफिकेशन

Advertisment

6650mAh की बैटरी के साथ रेडमी पैड SE 4G में डॉल्बी एटमॉस और डुअल स्पीकर मिलता है. डिवाइस डुअल सिम स्लॉट के साथ 4G+4G कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर हर समय कनेक्टेड रह सकते हैं. इस टैबलेट को तीन कलर ऑप्शनो में खरीदने के लिए पेश किया गया है, जिसमें फॉरेस्ट ग्रीन, अर्बन ग्रे और ओशन ब्लू शामिल है.

Xioami 14 Civi Panda एडिशन

इस लॉन्च के दौरान Xioami 14 Civi Panda एडिशन का लिमिटेड एडिशन भी पेश किया जाएगा. यह भारत में डेब्यू करने वाला पहला Civi फोन है. डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन में Leica Summilux लेंस और डुअल-टेक्सचर डिजाइन है.

Advertisment

इसे पढ़ें: Reader Mode से आप कर सकते हैं बेहतरीन रीडिंग, जानें Android और Google Chrome में कैसे करता है काम

इसे पढ़ें: WhatsApp जल्द पेश करने जा रहा Instagram जैसा रीशेयर स्टेटस फीचर, जाने कैसे करेगा काम

इसे पढ़ें: Smartphone Under 20 thousand: 20 हजार से कम कीमत में खरीदें धांसू स्मार्टफोन्स, बड़ी बैटरी के मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

Advertisment

इसे पढ़ें : Xiaomi Mix Flip में होगी 4.01 इंच की AMOLED स्क्रीन, फोन की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा

Low Price Tablet smartphone 4G tablets Smartphone Launch Tech Best Tablet news Xiaomi Tablet Redmi Pad SE 4G Xioami 14 Civi Panda Redmi Pad Pro 5G
Advertisment
Advertisment