Redmi Watch 5 Active स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, 18 दिन बैटरी लाइफ के साथ पाएं ब्लूटूथ कॉलिंग

Redmi Watch 5 Active स्मार्टवॉच दमदार बैटरी लाइफ और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

डिस्प्ले

कंपनी इस स्मार्टवॉच में 2 इंच का LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है. डिस्प्ले 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.

सॉफ्टवेयर

रेडमी की इस नई स्मार्टवॉच में आपको HyperOS सॉफ्टवेयर देखने को मिलेगा.

वॉच फेसेस

इस नई स्मार्टवॉच में कंपनी 200+ क्लाउड वॉच फेसेस दे रही है.

हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट

यह स्मार्टवॉच हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट, इमोजी सपोर्ट और कस्टमाइजेबल रिंगटोन्स जैसे फीचर्स से लैस है.

रेटिंग

यह स्मार्टवॉच IPX8 रेटिंग के साथ लॉन्च की गई है.

स्पोर्ट्स मोड्स

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 140 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए है.

बैटरी

पावर के लिए कंपनी इस वॉच में 470mAh की दमदार बैटरी दे रही है.

हेल्थ फीचर्स

स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और SpO2 सेंसर के साथ फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग, स्टेप्स काउंटर जैसे फीचर्स मिल रहें है.

कीमत

Redmi Watch 5 Active को भारत में कंपनी ने 2799 रुपये की कीमत में उतारा है.