Samsung ने 10 जुलाई को अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया था, जिसे बुधवार रात 8 बजे से सेल किया जा रहा है. इस लॉन्च के दौरान Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के साथ नए स्मार्ट वेयरेबल्स भी पेश किए गए थे, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा और गैलेक्सी वॉच 7 के साथ गैलेक्सी बड्स 3 और बड्स 3 प्रो ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन को भी इस इवेंट में लॉन्च किया गया था. सैमसंग अपने इस प्रोडक्ट पर बैंक डिस्काउंट के साथ ऑफर भी पेश कर रहा है.
Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6 की भारत में कीमत
कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की कीमत भारत में 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए 1,64,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 12GB + 512GB और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 1,76,999 रुपये और 2,00,999 रुपये है. इन फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह नेवी, पिंक और सिल्वर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसे आज 24 जुलाई सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
भारत में मिलने वाले Galaxy Z Flip 6 की कीमत 12GB + 256GB के लिए 1,09,999 रुपये है, तो वहीं 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है. यह मॉडल ब्लू, मिंट और सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है.
इसे पढ़ें:Disney+ Hotstar के साथ पेश हुए नए Jio प्रीपेड प्लान, जानें प्लान की कीमत
बैंक ऑफर
बता दें कि कस्टमर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के फुल पेमेंट ऑप्शन का यूज करके 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं इन सभी फोन पर नो-कॉस्ट EMI भी पेश किया जा रहा है, जो 13,079 रुपये और 8,497 रुपये से शुरू होता है. इसके साथ ही आप सैमसंग शॉप ऐप का यूज करके 2,000 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं.
Samsung Galaxy Watch 7 के साथ इन डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 की कीमत स्टैन्डर्ड और सेल्युलर वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये और 33,999 रुपये है. वहीं गैलेक्सी वॉच 7 की कीमत स्टैन्डर्ड और LTE वर्शन के लिए 32,999 रुपये और 36,999 रुपये है. छोटा मॉडल क्रीम और ग्रीन शेड्स में आता है, जबकि बड़ा मॉडल ग्रीन और सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो की कीमत देश में लगभग 14,999 रुपये और 19,999 रुपये है.
यूजर्स चुनिंदा बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का यूज करके 5,000 रुपये तक की तत्काल छूट पा सकते हैं. साथ ही 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है.