/newsnation/media/media_files/2025/02/14/FssShT5C73vtjI5LBHIw.png)
Samsung Galaxy F06 5G Photograph: (x.com)
Samsung Galaxy F06 5G: साउथ कोरिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में Samsung Galaxy F06 नाम से पेश किया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह ब्रांड का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस फोन को 10 हजार रुपये से कम बजट में पेश किया है. इस हैंडसेट में आपको 4 साल तक का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट देखने को मिलने वाला है. हम यहां आपको इसके फीचर्स की डिटेल्स दे रहें है. इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है.
Samsung Galaxy F06 5G की कीमत
Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन बहामा ब्लू और लिट वायलेट में लॉन्च किया है. इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को आप 500 रुपये कैशबैक के बाद 9,499 रुपये कीमत में अपना बना सकते है.
वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत कंपनी ने 10,999 रुपये तय की है. इस फोन को आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और दुसरे प्लेटफॉर्म के साथ सभी रिटेल स्टोर पर खरीद सकते है. कंपनी इसकी सेल 20 फरवरी से शुरू कर रही है.
Samsung Galaxy F06 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 60 हर्ट्ज रिफ्रेश और 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन में आपको राउंड एज कॉर्नर के साथ एक फ्लैट डिजाइन देखने को मिलने वाला है.
कंपनी इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोससर से लैस कर रही है. इसके टॉप वैरिएंट में आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है, जिसको आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ा सकते है. यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आ रहा है.
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर पैनल में आपको LED फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 50MP मुख्य कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है. वहीं फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रांट कैमरा मिल रहा है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दे रही है.