Samsung कंपनी जल्द भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy S24 FE नाम से मार्केट में पेश कर सकती है. कंपनी का यह स्मार्टफोन Galaxy S24 सीरीज में लॉन्च होने वाला सस्ता स्मार्टफोन है. इससे पहले भी कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S1, Galaxy S22 और Gaxaly S23 का सस्ता मॉडल FE लॉन्च कर चुकी है. अब सभी यूजर्स को Galaxy S24 FE का इंतजार है. कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत कम होने के बावजूद इसमें कई प्रीमियम फीचर्स ऑफर कर रही है. स्मार्टफोन को कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. लेकिन अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई भी जानकारी साझा नही की है. हम यहां आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है...
Samsung Galaxy S24 FE के संभावित फीचर्स
Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.65 Inch का डिस्प्ले दे सकती है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Exynos 2400 SoC या फिर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर सकती है. इसके साथ कंपनी इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है. यह स्मार्टफोन Android 14 के सपोर्ट पर काम करता है. इसमें आपको UFS 3.1 का सपोर्ट मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Flipkart पर धड़ाम हुई Google Pixel 7 Pro की कीमत, 40 हजार रुपये बचत के साथ आज ही घर लाए यह फोन
Samsung Galaxy S24 FE का कैमरा
कैमरे का बात करें तो कंपनी इस फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है. जिमसें आपको AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलने वाला है. पावर के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दे सकती है. अगर आप कम दाम में एक फीचर रिच स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन लॉन्च, 6499 रुपये में पाएं कमाल के फीचर्स