Advertisment

Samsung Galaxy S24 FE की लॉन्च से पहले कीमत आई सामने, S23 FE से महंगा होगा फोन

Samsung Galaxy S24 FE: Samsung कंपनी जल्द मार्केट में अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अब इस फोन की कीमत को लेकर एक लीक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Samsung Galaxy S24 FE

Samsung Galaxy S24 FE

Advertisment

Samsung Galaxy S24 FE: Samsung कंपनी जल्द मार्केट में अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी का यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 FE नाम से मार्केट में आने वाला है. यह स्मार्टफोन पिछले कुछ महीने से लगातार चर्चा में रहा है. मीडिया लीक की माने तो कंपनी जल्द ही इसे बाजार में पेश कर सकती है. फोन के लॉन्चिंग से पहले अब तक कई सारी लीक्स में इसके फीचर्स का खुलासा हो चुका है. अब एक लेटेस्ट लीक में इस फोन की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. कंपनी का कहना है कि यूजर्स को Samsung Galaxy S24 FE वेरिएंट में फ्लैगशिप सीरीज वाले ही अधिकांश फीचर्स मिल सकते है. यह फोन आपको चार कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रीन, और येलो में मिल सकता है. 

Samsung Galaxy S24 FE की कीमत 

टिप्स्टर आर्सेन ल्यूपिन द्वारा लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. इसके 128GB वेरिएंट की कीमत €749 यूरो और 256GB वेरिएंट की कीमत €809 यूरो (Euro) हो सकती है. अभी इसी महीने कंपनी ने इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया था. इससे पहले भी कंपनी इस फोन को कई और सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट कर चुकी है. FCC पर इस फोन को मॉडल नंबर SM-S721B/DS के नाम से देखा गया था. यहां से इस फोन के कई फीचर्स की भी जानकारी सामने आई थी. 

Samsung Galaxy S24 FE कब होगा लॉन्च

Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन इस फोन के ग्लोबल लॉन्च डेट को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन को कंपनी ग्लोबल मार्केट में सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है. इससे पहले भी कंपनी ने Galaxy S23 FE को लगभग इसी समय लॉन्च किया था. FCC से पहले सैमसंग का यह फोन Bluetooh SIG सर्टिफिकेशन और Geekbench डेटाबेस में भी देखा जा चुका है. यह स्मार्टफोन फ्लैट डिजाइन के साथ आ सकता है.

यह भी पढ़ें: Realme Pad 2 Lite भारत में हुआ लॉन्च, 8300mAh बैटरी के साथ मिल रहा बड़ा डिस्प्ले; जानें कीमत

Samsung Galaxy S24 FE के संभावित फीचर्स

Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7-Inch का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 1900 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है. इसके साथ कंपनी इस फोन के डिस्प्ले को  गोरिल्ला ग्लास विक्सट का प्रोटेक्शन भी दे सकती है. कंपनी इस स्मार्टफोन को  Exynos 2400 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है. यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 के सपोर्ट पर काम करेगा. कैमरे का बात करें तो कंपनी इस फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है. जिसमें आपको आपको 50MP का मेन कैमरा के साथ 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया जा सकता है. वहीं, इस फोन में कंपनी सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ  4565mAh की बैटरी दे सकती है. इसके साथ कंपनी फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग भी दे सकती है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में Wi-Fi6, Bluetooth 5.3, NFC, वायरलेस चार्जिंग और GNSS का सपोर्ट ऑफर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: सितंबर में लॉन्च होगा HONOR 200 Lite स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मिल रहा धांसू फीचर्स

samsung Samsung Smartphone Samsung Galaxy S24 FE
Advertisment
Advertisment
Advertisment