Advertisment

होम एंटरटेनमेंट मार्केट में Sony 55 Inch TV मचा रहे हैं तहलका, मिलेगा डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी और लाइव कलर फीचर्स

Sony 55 Inch TV: सोनी के टीवी में आपको किफायती दाम में अच्छी पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड आउटपुट मिलता है. ये कई स्पेशल फीचर्स के साथ आते हैं. लिविंग रूम के लिए ये सूटेबल ऑप्शन हैं.

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Sony 55 Inch TV

Sony 55 Inch TV

Sony 55 Inch TV: बड़े स्क्रीन साइज की टीवियां आजकल बहुत चल रही हैं. लिविंग रूम और पर्सनल रूम में लोग अच्छी विजुअल क्वालिटी वाले टीवी लगा रहे हैं. अगर आप भी अपने घर में 55 इंच स्क्रीन साइज टीवी लगाने की सोच रहे हैं, तो लोकल ब्रांड्स को छोड़ सोनी ब्रांड की टीवी ऑर्डर कर सकते हैं. सोनी टीवी में आपको हाई रिफ्रेश रेट और वॉयस सर्च जैसे फीचर्स मिलेंगे. इनपर आप अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी में मूवी देख सकते हैं. सोनी के सभी टीवी मॉडल्स में डॉल्बी ऑडियो और 4K X- रियलिटी प्रो जैसी खूबियां मिलती हैं, जिससे ये अमेजिंग साउंड और पिक्चर क्वालिटी ऑफर करते हैं. 

Advertisment

इनकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी होती है, जिससे यह जल्दी खराब नहीं होते हैं. टीवी के स्क्रीन या बॉडी के टूटने की संभावना न के बराबर है. इसमें आपको स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगा. बिना किसी लैग या फ्लिकर के आप सोनी ब्रांड के टीवी में अपना फेवरेट शो और मूवी देख सकते हैं. इनकी ऑडियो क्वालिटी बिल्कुल क्लीयर होती है. सभी टीवी मॉडल्स में क्रिस्टल क्लीयर विजुअल्स मिलता है. गेमिंग करने के लिए भी ये Best 55 Inch TV ऑप्शन हैं. इनपर अपना फेवरेट प्लेलिस्ट भी स्ट्रिम किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि कौन-सा सोनी टीवी आपके लिए सही है और उनमें क्या फीचर्स हैं.

Best Oneplus Phones 108 पिक्सल का मेन कैमरा और 100 वाट के बैटरी के साथ लंबे समय तक यूज करें ये मोबाइल फोन

किफायती कीमत में Sony 55 Inch TV ऑर्डर करें

सोनी होम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी पुरानी ब्रांड है. इस ब्रांड के टीवी पर यूजर्स भरोसा करते हैं. यह कंपनी अपने टीवी मॉडल्स में बेस्ट पिक्चर और साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं. सोनी के 55 इंच के टीवी मॉडल्स में आपको अधिकतम 30 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है. इनमें प्लेस्टेशन फीचर्स होता है. क्रोमकास्ट फीचर्स की मदद से इनमें आप वीडियो स्ट्रिमिंग भी कर सकते हैं. 

1. Sony Bravia 139 cm Google TV 

सोनी का यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी ऑफर कर रहा है. इसपर आप अमेजिंग पिक्चर क्वालिटी को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 की है. यह टीवी 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट पेश करता है. इसका वाइड व्यूइंग एंगल 178 डिग्री का है. सेटअप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल जैसे कॉम्पोनेंट को कनेक्ट करने के लिए इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट्स दिए गए हैं. यह Sony TV 55 Inch हार्ड ड्राइव्स और दूसरे यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट ऑप्शन के साथ आता है. 

Sony Bravia 139 cm Google TV 

इसका साउंड आउटपुट 20 वॉट का है. ओपन बैफल स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो, क्लीयर फेज और eARC इनपुट इस टीवी के ऑडियो को एन्हेंस करते हैं. यह गूगल टीवी है. इसमें आपको वॉचलिस्ट, वॉयस सर्च, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे. इस टीवी में एलेक्सा का सपोर्ट भी है.  Sony Bravia 139 cm Google TV Price: Rs 57,990

2. Sony BRAVIA 2 4K Google TV

Advertisment

अगर आप टीवी में लाइव कलर एक्सपीरिएंस चाहते हैं, तो सोनी के इस 4K एलईडी डिस्प्ले वाले टीवी को ले सकते हैं. इसका डिस्प्ले 4K Processor X1 पर काम करता है. बिल्कुल रियल लाइफ विजुअल्स देने के लिए यह टीवी 4K X-Reality PRO फंक्शन के साथ आता है. मोशनफ्लो XR 100 इस टीवी को स्मूद परफॉर्मेंस देती है. इसमें HDR10 और HLG फंक्शन है. यह Best 55 Inch TV एप्पल एयरप्ले, एप्पल होमकिट और एलेक्सा जैसे एडिशनल फीचर्स के साथ आता है. 

Sony BRAVIA 2 4K Google TV

टीवी पर कंपनी 1 साल की वारण्टी दे रही है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है. यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी पिक्चर ऑफर करता है. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 की है. यह टीवी मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. इसमें आप 20 वॉट का साउंड आउटपुट एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. Sony BRAVIA 2 4K Google TV Price: Rs 65,990

3. Sony BRAVIA 3 Series Google TV

सोनी ब्राविया मॉडल के टीवी को यूजर्स काफी पसंद कर रहे है. इस सीरीज के टीवी सबसे ज्यादा बिक रहे हैं. ब्राविया 3 सीरीज के इस टीवी मॉडल्स की बात करें, तो यह 4K अल्ट्रा एचडी 3840 x 2160 की पिक्चर रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज की है. टीवी में मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन मौजूद हैं. इस टीवी से स्पीकर और होम थिएटर को भी कनेक्ट किया जा सकता है. यह Sony TV 55 Inch 20 वॉट का साउंड आउटपुट ऑफर करता है.

Sony BRAVIA 3 Series Google TV

इसमें 2 इंच का चैनल कॉन्फिगरेशन है. टीवी का स्पीकर बेस को हाई लेवर पर रिफलेक्ट करता है. डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी की मदद से इस टीवी पर आप हाई क्वालिटी साउंड एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसमें एम्बिएंट ऑप्टीमाइजेशन की सुविधा भी है. यह टीवी 2 फुल रेंज के सबवूफर के साथ आता है. Sony BRAVIA 3 Series Google TV Price: Rs 83,990

यह भी पढ़ें: Best Laptops In India फंक्शनिंग स्पीड ऐसी कि हो रहा धड़ाधड़ ऑर्डर

4. Sony Bravia 139 cm (55 inches) XR Series Google TV 

यह इस लिस्ट का सबसे अच्छा Sony 55 Inch TV है. इसमें आपको 30 वॉट का साउंड आउटपुट मिल रहा है. मल्टी ऑडियो फंक्शन की मदद से आप इसपर कई तरह के साउंड मोड में ऑडियो एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. अमेजिंग साउंड क्वालिटी के लिए यह साउंड पोजिशनिंग ट्विटर्स, फुल रेज के बेस रिफलेक्स, डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी एम्बिएंट ऑप्टीमाइजेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसमें वॉयस जूम फंक्शन भी है. 

Sony Bravia 139 cm (55 inches) XR Series Google TV

इस टीवी पर आप 4K अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 की है. यह टीवी 120 हर्ट्ज का हाई रिफ्रेश रेट देती है. टीवी में मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है. 1 साल की वारण्टी के साथ आप इस टीवी को बेझिझक लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. Sony Bravia 139 cm (55 inches) XR Series Google TV Price: Rs 1,16,840

5. Sony BRAVIA 3 Series 139 cm Google TV

रिच कलर और इमर्सिव साउंड चाहिए? तो सोनी ब्राविया 3 सीरीज का यह टीवी लें. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 4K अल्ट्रा एचडी 3840 x 2160 की है. हाई रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है. बाहरी ऑडियो सेग्मेंट या कंटेंट डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है. यह टीवी 20 वॉट का साउंड आउटपुट ऑफर करता है. इसमें ट्राईल्युमिनस प्रो और प्ले स्टेशन फंक्शन है. 

Sony BRAVIA 3 Series 139 cm Google TV

इसमें 2 इंच का चैनल स्पीकर है. स्पीकर बेस रिफलेक्ट करता है. डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी इसके ऑडियो क्वालिटी को बूस्ट करता है. एम्बिएंट ऑप्टीमाइजेशन फीचर इस टीवी को यूजर्स फ्रेंडली बनाता है. इसमें 2 फुल रेंज का सबवूफर है. कंपनी इस टीवी पर 1 साल की वारण्टी दे रही है. Sony BRAVIA 3 Series 139 cm Google TV Price: Rs 86,440

Sony 55 Inch TV Price 55 Inch TV Sony TV 55 Inch Best 55 Inch TV Sony 55 Inch TV SONY TV 55 Inch TV Price
Advertisment
Advertisment