Advertisment

Tecno ने कुल पांच कैमरों के साथ Fold 2 और V Flip 2 स्मार्टफोन किए लॉन्च , जानें कीमत

कुल पांच कैमरे के साथ Tecno ने लॉन्च किए Fold 2 और V Flip 2 के स्मार्टफोन. इन फोन को अलग-अलग वेरिएट में पेश किया गया है. Tecno Phantom V Fold 2 में कुल पांच कैमरे के साथ 5,700mAh की बैटरी पेश की गई है.

author-image
Garima Singh
New Update
Phantom V Fold 2 and Phantom V Flip 2

Phantom V Fold 2 and Phantom V Flip 2

Tecno ने आधिकारिक तौर पर Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 लॉन्च किए हैं, जो ब्रांड के फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में दूसरी बार एंट्री करने का संकेत दे रहा है. ये डिवाइस दो अलग-अलग फोल्डेबल डिजाइन में पेश किए गए हैं, जिसमें फैंटम वी फोल्ड 2 बुक-स्टाइल फोल्ड है, जबकि फैंटम वी फ्लिप 2 में क्लैमशेल फोल्डेबल डिजाइन है. बता दें कि Tecno ने इन फोल्डेबल फोन को अफ्रीका में लॉन्च किया है और जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकते हैं.

Advertisment

Tecno Phantom V Fold 2 : स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिस्प्ले की बात करें तो इसका मेन डिस्प्ले टैबलेट जैसा दिखाई देता है और इसमें बड़ी फोल्डेबल AMOLED स्क्रीन दी गई . वहीं अगर कवर डिस्प्ले की बात करें तो नोटिफिकेशन और ऐप्स तक पहुंच के लिए सामने की तरफ सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है.

इसमें एक फ्लैगशिप-लेवल प्रोसेसर दिया जा सकता है , जो बेहतरीन प्रदर्शन सुनिश्चित करता है. इसमें रैम और स्टोरेज 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ कॉन्फिगरेशन पेश करता है.

Advertisment

इस फोन में प्राइमरी हाई-रिजॉल्यूशन सेंसर और अल्ट्रावाइड,टेलीफोटो ऑप्शनों के साथ कई सेंसर पेश किए जा रहे हैं. कवर डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा दिया गया है. बता दें कि Tecno Phantom V Fold 2 में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं. इसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पोर्ट्रेट सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए, फोल्डेबल में आपको 32MP के दो कैमरे मिलते हैं.

वहीं इस फोन में लंबे समय तक यूज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है.  फोल्डेबल में 70W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बैटरी दी गई है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो, Tecno Phantom V Fold 2 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर चलता है.

Tecno Phantom V Flip 2  स्पेसिफिकेशन

Advertisment

बता दें कि टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच FHD+ AMOLED LTPO मेन डिस्प्ले और 3.64-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले पेश किया जा रहा है. वहीं इसमें नया फोल्डेबल मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 चिपसेट दिया गया है, जो 8GB रैम (8GB एक्सटेंडेड रैम) और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. 

कैमरे की बात करें तो टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 में 50MP का प्राइमरी कैमरा और पीछे की तरफ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोल्डेबल में आपको 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,720mAh की बैटरी मिलती है, जो लंबे समय तक चल सकती है. टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 भी बॉक्स से बाहर Android 14 पर चलाता है. 

कीमत

Advertisment

कीमत की बात करे तो टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 की कीमत 12GB + 512GB वैरिएंट के लिए लगभग 92,230 रुपये है. वहीं टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 की कीमत 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए लगभग 58,661 रुपये है.

 

smartphone latest tech news tech news gadget news Tecno Tecno Mobile Tecno Phantom V Fold 2 5G hindi tech news Tecno Phantom V Flip 2 5G News Nation Tech News Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment