Advertisment

भारत में बैन होगा Telegram! CEO पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार करा रही जांच

Telegram Ban in India: Telegram के CEO पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) की गिरफ्तारी के बाद अब भारत सरकार ने भी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के खिलाफ लंबित शिकायतों की जांच के आदेश दे दिए है. अगर इस जांच में कंपनी दोषी पाई जाती है, तो सरकार इस पर बैन तक लगा सकती है.

author-image
Santosh Mishra
एडिट
New Update
Telegram CEO Pavel Durov

Telegram CEO Pavel Durov

Advertisment

Telegram के CEO पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) की गिरफ्तारी के बाद अब भारत से भी कंपनी के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. अब भारत सरकार इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) को देश से बैन करने का प्लान बना रही है. भारत सरकार के आईटी मिनिस्ट्री ने गृह मंत्रालय से इस ऐप से जुड़े नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर इस जांच में कंपनी दोषी पाई जाती है, तो सरकार इस पर बैन तक लगा सकती है. ऐसे में यह खबर भारत के करीब 5 मिलियन रजिस्टर्ड Telegram यूजर्स के लिए बेहद खास हो सकती है. 

फ्रांस में गिरफ्तार हुए पावेल ड्यूरोव 

आपको बता दें कि पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Telegram के CEO पावेल ड्यूरोव को बीते शनिवार को पेरिस-ले बॉर्गेट हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था. इस गिरफ्तारी में उन पर टेलीग्राम का गलत इस्तेमाल करके ब्लैक मनी को व्हाइट करने और ड्रग तस्करी जैसे अपराध में शामिल होने का आरोप लगा था. इसके बाद से इस खबर ने पूरी दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी. जिसके बाद से कई देश की सरकारों ने Telegram के खिलाफ लंबित शिकायतों की जांच करने और संभावित कार्रवाई करना तेज कर दिया. इस क्रम में भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने भी गृह मंत्रालय से टेलीग्राम के नियमों से जुड़े उल्लंघन की रिपोर्ट मांगी है. 

यह भी पढ़ें: भारत में बैन होगा Telegram! CEO की गिरफ्तारी के बाद सामने आई बड़ी खबर

इससे पहले भी सरकार ने कई ऐप्स किए थे बैन

गैरतलब है कि इससे पहले भी भारत सरकार ने कई ऐप्स को बैन किया था. 2020 से लेकर अब तक सरकार 100 से ज्यादा ऐप्स को भारत में बैन कर चुकी है. इसमें ज्यादातर चाइनीज ऐप शामिल थे. सरकार ने इन ऐप्स को IT एक्ट 69A का उल्लंघन करने के मामले में बैन किया था. अब अगर टेलीग्राम के खिलाफ भी इस तरह की शिकायत मिलती है, तो MHA इस इंस्टैंट ऐप पर भारत में प्रतिबंध लगा सकता है. हालांकि, भारत सरकार Telegram पर Peer-To-Peer  (P2P) Communications की जांच पर फोकस कर रही है. इसके माध्यम से सरकार इस ऐप के गैर कानूनी एक्टिविटीज को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. इसके बैन पर सरकार आखिरी निर्णय रिपोर्ट आने के बाद ले सकती है. इस मामले में Elon Musk समेत कई लोग अभी भी CEO पावेल ड्यूरोव का सपोर्ट कर रहें है तो कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहें है.

यह भी पढ़ें: 5G Smartphone: 11 हजार से भी कम कीमत में खरीदें 50MP कैमरे और 5000mAh की बैटरी वाला यह 5G स्मार्टफोन

Indian government Telegram Pavel Durov Telegram CEO
Advertisment
Advertisment
Advertisment