Advertisment

Telephoto Camera smartphone: बेहतरीन Android फोन, जिन्हें आप खरीद सकते हैं

Telephoto lenses आपको हाई क्वालिटी के साथ जूम करने का परर्मिशन देता है, जिससे वे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, गेम या दूर के स्थलों को कैप्चर करने के लिए बेहतरीन बनाता है.

author-image
Garima Singh
New Update
Telephoto Camera smartphone

Telephoto Camera smartphone

Advertisment

Telephoto Camera in Android Phone : अब फोन के कैमरे की क्वालिटी हमारी जरूरतों में सबसे ऊपर है, क्योंकि स्मार्टफोन अब हमारे कैमरे बन गए हैं, जो रोजमर्रा के पलों से लेकर विशेष अवसरों तक सब कुछ कैप्चर करते हैं. आजकल के बेहतरीन कैमरा फोन में मल्टी-कैम सिस्टम होते हैं. अल्ट्रावाइड लेंस अब सभी स्मार्टफोन में आने लगे हैं, जिससे सब कुछ आसानी से कैप्चर किया जा सकता है. हालांकि, एक और लेंस है जो अक्सर हाई कीमत वाले मॉडलों के लिए आरक्षित होता है, जो टेलीफोटो लेंस है. चलिए जानते है यह लेंस किस -किस फोन में आता है.

इसे पढ़ें: How to upgrade mobile network : स्मार्टफोन डेटा नेटवर्क को 4G से 5G में कैसे अपग्रेड करें, जानें यहां

2024 में टेलीफोटो कैमरे वाले सबसे अच्छे Android फोन की लिस्ट यहां दी गई है. इन स्मार्टफोनों ने कैमरा परफॉर्मेंस, विशेष रूप से टेलीफोटो क्षमताओं के मामले में बताया है.

Samsung Galaxy S24 Ultra

1 - Samsung Galaxy S24 Ultra10MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (10x ऑप्टिकल ज़ूम) और 10MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल जूम) के साथ आता है. वहीं इसका मेन कैमरा 200MP और अल्ट्रावाइड कैमरा 12MP के साथ आता है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह 40MP का है.

Snapdragon 8 Gen 3 या Exynos 2400 प्रोसेसर है साथ ही इसमें आपको 6.8-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. यह 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है.

इसे पढ़ें: iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमत हो सकती है और भी ज्यादा

2 - Google Pixel 9 Pro में आपको 48MP (5x ऑप्टिकल जूम) टेलीफोटो कैमरा मिलता है. जिसमें आपको 50MP का कैमरा मिलता है. वहीं, अल्ट्रावाइड कैमरा 12MP का और फ्रंट कैमरा 12MP का है. यह Google Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.7 इंच का QHD+ OLED है. वहीं, इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

3- OnePlus 12 Pro में मिलने वाला टेलीफोटो कैमरा 64MP (3.3x ऑप्टिकल जूम) का है, मेन कैमरा 50MP का है, अल्ट्रावाइड कैमरा 48MP का है और फ्रंट कैमरा 32MP का है. प्रोसेसर की बात करें तो ये स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आता है और इसमें 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, इसमें मिलने वाली बैटरी 5,000mAh की है.

इसे पढ़ें: Raksha Bandhan Gadgets: अपने छोटे भाई-बहन के लिए खरीदें बेहतरीन गैजेट्स, वो भी कम कीमत पर

4 - Sony Xperia 1 VI में आपको 12MP का टेलीफोटो कैमरा, 12MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. फ्रंट कैमरा 8MP का है. यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6.5 इंच का 4K HDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है.

5 - Sony Xperia 1 VI में आपको 12MP का टेलीफोटो कैमरा, 12MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. फ्रंट कैमरा 8MP का है. यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6.5 इंच का 4K HDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है.

6 - Oppo Find X7 Pro फोन का टेलीफोटो कैमरा 50MP (5x ऑप्टिकल जूम) है. इसमें 50MP का मेन कैमरा है साथ ही एक अल्ट्रावाइड कैमरा भी 50MP के साथ आता है. फ्रंट कैमरा 32MP का है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है. डिस्प्ले की बात करें तो ये 6.8-इंच QHD+ AMOLED के साथ आता है. वहीं, इसमें 5,200mAh की बैटरी दी गई है.

7 - Vivo X100 Pro+ 50MP (3.5x ऑप्टिकल जूम) के टेलीफोटो कैमरे के साथ आता है, जिसमें मेन कैमरा 50MP का और अल्ट्रावाइड कैमरा 48MP का है. फ्रंट कैमरा 32MP का है. इसमें मिलने वाला प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 है. डिस्प्ले की बात करें तो ये 6.78-इंच QHD+ AMOLED के साथ आता है. ये 5,200mAh की बैटरी के साथ आता है.

hindi news smartphone tech news samsung Best Camera phone gadget news Gadget News In Hindi Telephoto Camera Gadget news in Hidni best camera Telephoto Camera smartphone
Advertisment
Advertisment
Advertisment