Advertisment

Redmi, Poco के ये स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर आए नजर

अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जी हां, Redmi और Poco अब अपना नया फोन लॉन्च करने जा रही हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
Redmi Note 14

Redmi Note 14

Advertisment

Redmi Note 14 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि इस स्मार्टफोन एक वेबसाइट पर देखा गया है. वहीं इसे Redmi Note 13 के उत्तराधिकारी के रूप में माना जा रहा है. इस स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर लिस्टेट किया गया है. इस लिस्टिंग में एक अन्य हैंडसेट का भी खुलासा किया गया है, जिसे Poco X7 Neo के नाम से पेश किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं. 

BIS वेबसाइट पर एक रेडमी हैंडसेट की लिस्टिंग सामने आई है, जिसका मॉडल नंबर 24094RAD4I है. हालांकि इस लिस्टिंग में हैंडसेट का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रेडमी नोट 14 के एक वैरिएंट के रूप में पेश किया जा सकता है. 

BIS लिस्टिंग से पता चला

उसी BIS लिस्टिंग में Poco हैंडसेट का भी उल्लेख किया गया है, जिसका मॉडल नंबर 2409FPCC4I है. इस लिस्टिंग में दोनों हैंडसेट्स को एक ही एंट्री के हिस्से के रूप में शामिल किया गया है, जो यह संकेत देते हैं कि यह हैंडसेट संभावित रूप से रेडमी नोट 14 के समान हो सकता है.

इसे पढ़ें: Flipkart Sale: 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदें itel A70 स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ मिल रहा 256GB स्टोरेज

साल 2024 की शुरुआत में, Poco X6 Neo को Redmi Note 13 के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया गया था, इसलिए हम अनुमान लगा सकते हैं कि BIS वेबसाइट पर लिस्टेड Poco हैंडसेट Poco X7 Neo हो सकता है.

Redmi Note 13, Poco X6 Neo स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 13 और Poco X6 Neo की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों फोन Android 13 के साथ कंपनी की MIUI 14 स्किन पर चलते हैं. दोनों ही फोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इन स्मार्टफोन्स को 6nm MediaTek Dimensity 6800 चिपसेट पर बेस्ड किया गया है, जिसे 12GB तक की RAM के साथ जोड़ा गया है.

Redmi Note 13 और Poco X6 Neo कैमरा

Redmi Note 13 और Poco X6 Neo दोनों में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें 3x इन-सेंसर जूम की सुविधा है, और साथ ही 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है. इन हैंडसेट्स में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी शामिल किया गया है, जो बेहतरीन फोटो कैप्चर करने देता है.

Redmi Note 14 और Poco X6 Neo बैटरी

रेडमी नोट 14 और Poco X6 Neo में 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज की सुविधा दी गई है और इनमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए दोनों फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. यह फोन वॉटर सेफ्टी फीचर के साथ आता है.

Gadget smartphone tech news Best Smartphone Redmi POCO Smartphone Launch
Advertisment
Advertisment
Advertisment