Advertisment

Xiaomi के दो नए स्मार्टफोन होने जा रहे हैं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Xiaomi आने वाले दिनों में अपने दो नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करेगी. इस लिस्ट में Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro शामिल हैं. इन दोनों फोन की डिटेल्स सामने आ गई हैं. Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro को अलग-अलग कलर में लॉन्च किया जाएगा.

author-image
Garima Singh
New Update
Xiaomi 14T

Xiaomi 14T

Advertisment

Xiaomi मार्केट में आपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro को जल्द ही Xiaomi 13T सीरीज के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च करेगा. Xiaomi 13T को एक साल पहले लॉन्च किया गया था. वहीं अभी तक कंपनी ने इस हाई-एंड हैंडसेट के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक वेबसाइट ने इस फोन को लेकर कई खुलासे किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro दोनों को MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है और यह Android 14 के साथ आ रहा है.

Xiaomi 14T, Xiaomi 14T Pro की कीमत 

कीमत की बात करें तो यह यूरोप में Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro को अलग-अलग कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. जिसमें Xiaomi 14T की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लगभग 60,100 रुपये होगी और जबकि Xiaomi 14T Pro के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत लगभग 83,300 रुपये बताई जा रही है.

Xiaomi 14T, Xiaomi 14T Pro कलर ऑप्शन

बता दें कि Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro को टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. जबकि Xiaomi 14 Pro को टाइटेनियम बॉडी और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए एक विशेष वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. वहीं इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है कि हैंडसेट में टाइटेनियम फ्रेम होंगे या नहीं.

Xiaomi 14T, Xiaomi 14T Pro स्पेसिफिकेशन 

Xiaomi 14T में मीडियाटेक डाइमेंशन 8300-अल्ट्रा SoC के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज होगी, जबकि Xiaomi 14T Pro में डाइमेंशन 9400 चिपसेट के साथ 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा रहा है.

इन दोनों फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और पीक ब्राइटनेस 1,600nits तक है. इसमें HDR10, HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट दिया जाएगा. Xiaomi 14T सीरीज के दोनों मॉडल में Leica-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप पेश किया जाएगा.

Xiaomi 14T, Xiaomi 14T Pro कैमरा और बैटरी

Xiaomi 14T के स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2.6x जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल किया जाएगा. सेल्फी कैमरा की बात करें तो आगे की तरफ, दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा.

Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro में Wi-Fi 6E और Wi-Fi 7 नेटवर्क को सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा. इनमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

smartphone tech news Xiaomi gadget news Gadget news in Hidni hindi tech news Xiaomi 14T
Advertisment
Advertisment
Advertisment