Vivo T3 Ultra 5G Launch: Vivo कंपनी ने आज भारत में अपना मोस्ट अवेटेड और फुल वॉटरप्रुफ वाला स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट का सबसे 3डी कर्व्ड वाला फोन है. कंपनी का यह स्मार्टफोन भी कुछ Vivo V40 सीरीज वाले डिजाइन के साथ आया है. इन दोनों सीरीज वाले फोन्स में कई फीचर्स एक समान दिए गए है. कंपनी ने इस फोन के लॉन्च के साथ भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा दिया है. इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी सेटअप दिया जा है.
Vivo T3 Ultra 5G की कीमत और उपलब्धता
Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन लूनर ग्रे और फॉरेस्ट ग्रीन में पेश किया है. यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुआ है. जिसके 8GB रैम और 128GB रोम ऑप्शन को आप 31,999 रुपये के शुरुआती कीमत में खरीद सकते है. वहीं, इसके दुसरे वेरिएंट जिसमें 8GB रैम और 256GB रोम को आप 33,999 रुपये और इसके 12GB रैम के साथ 256GB रोम वाले ऑप्शन को 35,999 रुपये कीमत में खरीद सकते है. कंपनी इस स्मार्टफोन की पहली सेल 19 सितंबर को शाम 7 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर करने वाली है. इसके साथ आप इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते है. इस फोन की पहली सेल पर कंपनी 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है.
यह भी पढ़ें: दमदार परफॉमेंस और कम बजट में मिल रहें ये टॉप तीन स्मार्टफोन्स, बिना देर किए Amazon से अभी करें ऑर्डर
Vivo T3 Ultra 5G के फीचर्स
Vivo T3 Ultra स्मार्टपोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.77 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. यह डिस्प्ले 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 1.5K यानी 2800 x 1260 पिक्सल रेजलूशन के साथ आ रहा है. कंपनी इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. फोन के टॉप वेरिएंट में आपको 12GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50MP के Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दे रही है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में आपको 50MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दे रही है.
यह भी पढ़ें: amazon offer : 60% डिस्काउंट के साथ खरीदें 500 रुपये में आने वाले ब्लूटूथ स्पीकर