Vivo V30 और Vivo V30 Pro की कीमतों में कटौती, Vivo V40 जल्द होगा लॉन्च

Vivo V30 की कीमत में भारत में हाल ही में कटौती की गई है, जो विवो V40 सीरीज के आगामी लॉन्च से पहले की गई है.

author-image
Garima Singh
New Update
Vivo V30

Vivo V30

Advertisment

Vivo V30 Sale : भारत में Vivo V40 सीरीज के लॉन्च से पहले Vivo V30 की कीमत में कटौती की गई है. Vivo V30 को इस साल मार्च में Vivo V30 Pro के साथ भारत में लॉन्च किया गया था. चिपसेट की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 है, जबकि 5,000mAh की बैटरी 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है. वहीं, यह एंड्रॉयड 14-बेस्ड FuntouchOS 14 पर चलता है. Vivo V40 सीरीज भारत में 7 अगस्त को लॉन्च होने वाली है. इसके साथ ही Vivo ने Vivo V30 वेरिएंट की कीमतों में कटौती का ऐलान किया गया है.

इस फोन को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जिनमें ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन कलर शामिल है.

भारत में Vivo V30 की नई कीमत

भारत में वीवो V30 की कीमत अब 8GB + 128GB वेरिएट के लिए 31,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और 35,999 रुपये से शुरू होती है. ये दरें फोन की लॉन्च कीमतों से काफी कम हैं.

वीवो वी30 की नई कीमतें भारत में लागू हैं. आप इस फोन को इन जगहों से खरीद सकते हैं, जिनमें Flipkart, Vivo India website और ऑफलाइन रिटेल स्टोर शामिल हैं.

ऑफर और लाभ: आप चुनिंदा पार्टनर बैंकों के साथ फ्लैट 10% इंस्टेंट कैशबैक छूट पा सकते हैं. 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 8 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है. ये ऑफर और लाभ आपकी Vivo V30 खरीदारी को और भी आकर्षक बना सकते हैं.

Vivo V30 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:

डिस्प्ले: 6.78 इंच की कर्व्ड 1.5K (2,800 x 1,260 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 7 जन 3 SoC.

रैम: 8GB तक है.

स्टोरेज: 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज.

सॉफ्टवेयर: Android 14-बेस्ड FunTouchOS 14 पर बेस्ड है.

यह फोन शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर के साथ आता है, और इसके साथ आपको पर्याप्त रैम और स्टोरेज के ऑप्शन भी मिलते हैं.

Vivo V30 के ऑप्टिक्स और बैटरी

प्राइमरी सेंसर: इसमें 50 मेगापिक्सल, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) दिया गया है.

सेकंडरी सेंसर: इसमें 50 मेगापिक्सल, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस सपोर्ट दिया गया है.

फ्लैश: Aura Light फ्लैश यूनिट है.

फ्रंट कैमरा: 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है.

बैटरी: 5,000mAh बैटरी, 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

इसमें शानदार कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी दी गई है, जो आपके फोटोग्राफी और चार्जिंग अनुभव को बेहतर बनाता है.

इसे पढ़ें:भारत में Apple की सफलता को देख चीन हुआ परेशान, जर्मनी और कनाडा भी छूटे पीछे

इसे पढ़ें: Oppo A3x 5G भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में पाएं जबरदस्त फीचर्स

इसे पढ़ें:Best Phones : 2024 में लॉन्च हुए 6 सबसे बेहतरीन फोन, जो दिखते हैं सबसे अलग

hindi news tech news Launch Sale Latest Smartphone News Smartphone News vivo v40 series vivo v30 vivo v30 price vivo v30 specifications
Advertisment
Advertisment
Advertisment