Vivo कंपनी ने आज भारत में आपनी मोस्ट अवेटेड V40 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज में अपने दो स्मार्टफोन Vivo V40 और Vivo V40 Pro को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने मिड प्रीमियम प्राइज रेंज में पेश किया है. इससे पहले कंपनी Vivo V40 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर चुकी है. हम यहां आपको इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बता रहें है.
Vivo V40 की कीमत
Vivo V40 स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन ब्लू, पर्पल और ग्रे शेड में लॉन्च किया है. इस फोन में आपको तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाले है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएं की कीमत कंपनी ने 34,999 रुपए तय की है. और इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 एंव 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का कीमत 41,999 रुपये रखी गई है. कंपनी इसकी सेल 19 अगस्त से शुरू कर रही है.
Vivo V40 Pro की कीमत
इसके साथ कंपनी ने Vivo V40 Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है. इस फोन कंपनी ने दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रे शेड में पेश किया है. यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 49,999 रुपये रखी है. तो वहीं, इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपए रखी है. कंपनी इस स्मार्टफोन को सेल के लिए 13 अगस्त से उपलब्ध करा रही है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा फ्लैगशिप फीचर्स वाला मजा
Vivo V40 के स्पेशीफिकेशन
Vivo V40 स्मार्टफोन में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है. यह डिस्प्ले 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के आता है. कंपनी इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon7 Gen 3 SoC चिपसेट प्रोसेसर ऑफर कर रही है. यह स्मार्टफोन स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 के सपोर्ट पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के सा डुअल कैमरा सेटअप दें रही है. जिसमें आपको 50MP मुख्य कैमरा के साथ 50MP का वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया जा रहा है. वहीं, इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी इस फोन में ब्लूटूथ 5.3, 5जी, GPS, वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और प्रोक्सीमिटी सेंसर दें रही है. इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP68 रेटिंग मिल रहा है.
VVivo 40 Pro के स्पेशीफिकेशन
Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में आपको Vivo V40 वाला ही डिस्प्ले सेटअप मिल रहा है. कंपनी इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट प्रोसेसर दे रही है. यह स्मार्टफोन भी Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 के सपोर्ट पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 50MP (Sony IMX921) का मेन कैमरा और 50MP का वाइड एंगल कैमरा को साथ 50 MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट सेंसर कैमरा दे रही है. वहीं इस फोन में कंपनी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 50MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर देने के लिए कंपनी इन दोनों ही स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 mAh की बैटरी दे रही है. कनेक्टिविटी के इस फोन में कंपनी Vivo V40 वाले फीचर्स दे रही है.