Advertisment

Vivo Y300 Pro 5G हुआ लॉन्च, 6500mAh बैटरी के साथ मिल रहा 50MP का कैमरा

Vivo Y300 Pro 5G: वीवो कंपनी ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने यह फोन बेहद खास डिजाइन और खूबसूरत लुक के साथ बाजार में उतारा गया है. फोन में आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी मिल रही है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Vivo Y300 Pro 5G

Vivo Y300 Pro 5G

Advertisment

Vivo Y300 Pro 5G: चीन की दिग्गज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने Y सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro 5G नाम से पेश किया गया है. यह स्मार्टफोन मिड रेंज मार्केट में लॉन्च किया गया है. फिलहाल फोन को कंपनी ने चीन के घरेलुमार्केट में लॉन्च किया है. यह फोन बेहद खास डिजाइन और खूबसूरत लुक के साथ बाजार में उतारा गया है. फोन को कंपनी ने चार कॉन्फिगरेशन में पेश किया है. इसमें आपको 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी मिल रही है. हम यहां आपको इसकी कीमत और फीचर्स के विषय में बताने जा रहें है...

Vivo Y300 Pro 5G की कीमत 

Vivo Y300 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में चार कलर ऑप्शन ब्लैक जेड, गोल्ड विद जेड, व्हाइट और टाइटेनियम में पेश किया है. इसके  8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत कंपनी ने CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये), 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये), 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,000 रुपये) और इसके टॉप वेरिएंट जिसमें 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) रखी है. 

यह भी पढ़ें: लो हो गया कंफर्म! भारत में इस दिन लॉन्च होगा Vivo T3 Ultra, 5500mAh बैटरी के साथ मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप

Vivo Y300 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

Vivo Y300 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.77-Inch का डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 1080x2392 पिक्सेल रेज्यूलेशन और 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आ रहा है. स्मार्टफोन को कंपनी ने snapdragon 6 gen 1 चिपसेट प्रोसेसर से लैस किया है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/एजीपीएस, बेईडू, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए है. 

Vivo Y300 Pro 5G का कैमरा 

कैमरे की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में LED फ्लैस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दें रही है. जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा और एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी दे रही है. कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 23.2 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है. फोन का वजन लगभग 194 ग्राम है.

यह भी पढ़ें: Jio ने 2.5GB डेटा के साथ कम कीमत में पेश किए 6 OTT सब्सक्रिप्शन प्लान

Vivo Smartphone Price vivo Vivo Smartphone Vivo Y300 Pro 5G
Advertisment
Advertisment
Advertisment