WhatsApp मौजूदा समय में Instagram जैसे नए फीचर डेवलप कर रहा है जिसे 'रीशेयर स्टेटस' कहा जा रहा है. इस फीचर के जरिए से यूजर्स दूसरों के स्टेटस मेसेज को अपने अपने स्टेटस में शेयर कर सकेंगे. यह एक तरह से किसी भी चीज को साझा करने की प्रक्रिया है जिसमें यूजर्स एक स्टेटस पोस्ट को देखते हैं, उसे चुनते हैं, और फिर अपने अपने स्टेटस पर शेयर करने के लिए ऑप्शन को चुनते हैं. इसके जरिए से यूजर्स आसानी से दूसरों के स्टेटस को अपने अपने स्टेटस में शेयर कर सकेंगे, जिससे यूजर्स को आसान तरीके से शेयरिंग करने का ऑप्शन मिलेगा.
रीशेयर स्टेटस फीचर का यूज करने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
1 - WhatsApp अपडेट करें: सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें. यह कंफर्म करेगा कि आप रीशेयर स्टेटस फीचर का यूज कर सकते हैं या नहीं.
2 - स्टेटस देखें: अब WhatsApp में जाएं और उस व्यक्ति का स्टेटस देखें जिसको आप रीशेयर करना चाहते हैं.
3 - रीशेयर ऑप्शन सर्च करें: स्टेटस में जाने के बाद, अगर रीशेयर करने का ऑप्शन उपलब्ध है, तो आपको एक रीशेयर (share) आइकन या बटन दिखेगा. अब इस ऑप्शन को चुनें.
4 - अपने स्टेटस पर रीशेयर करें: अब आपको एक पॉप-अप विंडो में ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपको रीशेयर करने का कंफर्मेशन ऑप्शन दिखाई देगा. इसे कन्फर्म करने के बाद, Selected स्टेटस आपके अपने स्टेटस में शेयर कर दिया जाएगा.
यह फीचर यूजर्स को अपने कांटेक्ट के स्टेटस को अपने स्टेटस में आसानी से शेयर करने का अवसर देता है, जिससे यूजर्स अपने अपने स्टेटस को यूनिकनेस के साथदिलचस्प बना सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रीशेयर स्टेटस फीचर अभी WhatsApp के बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और इसका डेवलपमेंट अभी किया जा रहा है. व्हाट्सएप अपनी आधिकारिक रिलीज से पहले इस कार्यक्षमता को समीक्षित और परिष्कृत करने के लिए प्रतिबद्ध है. यूजर्स इस सुविधा को आने वाले अपडेट में देख सकते हैं. हालांकि, अभी यह पता नहीं है कि यह कब आएगा.
इसे लेकर जानकारी के लिए व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट्स देखा जा सकता है. जब तक यह फीचर लॉन्च नहीं होती, तब तक आप अन्य व्हाट्सएप स्टेटस को केवल देख सकते हैं और उसमें संवाद कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने स्टेटस पर शेयर नहीं कर सकते.