WhatsApp इन 35 स्मार्टफोन्स के लिए हो रहा बंद, यहां देखें इस लिस्ट में आपका फोन तो नहीं

WhatsApp stop working these smartphones: WhatsApp कंपनी जल्द Android 4 और iOS 11 के स्मार्टफोन्स से अपना सपोर्ट हटाने जा रही है. इसके बाद से अब इस स्मार्टफोन्स पर WhatsApp की सेवा बंद होने जा रही है. इस लिस्ट में कई बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन्स का नाम शामिल है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
WhatsApp stop working these smartphones

WhatsApp stop working these smartphones

Advertisment

WhatsApp: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp इन दिनों अपने यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कई बड़े फैसले कर रहा है. कंपनी इस बीच कई आकर्षक फीचर्स भी रोल आउट कर रही है. इसी बीच अब कंपनी ने एक ऐसा फैसला ले लिया है जिसका प्रभाव कई सारे एंड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन्स यूजर पर पड़ने वाला है. इस फैसले के अनुसार कंपनी अब ढ़ेरों Android और iOS स्मार्टफोन्स से अपना सपोर्ट हटा रही है. इसका मतलब है कि अब इन स्मार्टफोन्स वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा. यह खबर WhatsApp के उन यूजर्स के लिए बहुत जरूरी है जो इन कंपनियों के स्मार्टफोन्स का उपयोग कर रहें है.

जरूरी चैट का रख लें बैकअप

WhatsApp कंपनी ने कई बार इस तरह के फैसले लिए है. कंपनी का कहना है कि लोगों की प्राइवेसी और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हम पुराने डिवाइसेस से अपना सपोर्ट हटा लेते है. और हमने एक बार फिर इसको ध्यान में रख कर ही ये फैसला लिया है. इससे पहले की आपके फोन से WhatsApp की सेवा बंद हो जाएं. आप आपके पास जरूरी चैट और फोटो, वीडियो का बैकअप रख ले कर रख लें. 

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: अब दिल्ली मेट्रो में यात्रा हुई और आसान, WhatsApp से करें मेट्रो कार्ड रिचार्ज

इन कंपनियों के स्मार्टफोन्स है शामिल

बता दें कि इस समय स्मार्टफोन में Android और iOS के लेटेस्ट वर्जन मिल रहें है. लेकिन अब भी कई ऐसे फोन्स मार्केट में है जो पुराने एंड्रॉयड और iOS वर्जन पर काम कर रहें है. और अब तक लोग इन फोन्स पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल भी कर रहें है. लेकिन अब वॉट्सऐप ने इन पुराने Android 4 और iOS 11 के स्मार्टफोन्स से अपना सपोर्ट हटा लिया है. इसका मतलब है कि Android 4 और iOS 11 के स्मार्टफोन्स पर अब वॉट्सऐप नहीं चलेगा. कंपनी अब Android 5 और iOS 11 से ऊपर के वर्जन वाले फोन्स पर ही अपना सपोर्ट दे रही है. इसमें कंपनी ने अभी तक किसी भी स्मार्टफोन्स का नाम नहीं बताया गया है.लेकिन मीडिया लीक रिपोर्ट से इसमें कुछ 35 स्मार्टपोन का नाम सामने आया है. जिसमें आपको  Samsung, Motorola, Apple, Huawei, Sony, LG और Lenovo जैसे बड़े ब्रैंड के स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के ये तीन सेफ्टी फीचर्स तुरंत कर लें ऑन, हैकर्स करेंगे आपको सलाम

यहां देखें स्मार्टफोन्स का लिस्ट

Apple कंपनी के ये स्मार्टफोन्स है शामिल

WhatsApp कंपनी जिन फोन्स पर अपनी सेवा बंद कर रही है उसमें Apple कंपनी के iPhone 5, iPhone 6, iPhone 6S Plus, iPhone 6S के साथ iPhone SE स्मार्टफोन शामिल है. इसके साथ इस लिस्ट में Motorola कंपनी के भी दो स्मार्टफोन्स Moto G और Moto X का नाम भी शामिल है. इसमें Sony कंपनी के दो स्मार्टफोन्स Xperia Z1 और Xperia E3 भी शामिल है. इन सभी फोन्स पर अब WhatsApp सेवा नहीं मिलने वाली है. इसके साथ इस लिस्ट में LG कंपनी के चार स्मार्टफोन Optimus 4X HD P880, Optimus G, Optimus G Pro और Optimus L7 का नाम शामिल है.

Samsung के इन स्मार्टफोन पर अब नहीं चलेंगा वॉट्सऐ

WhatsApp कंपनी ने जिन Android 4 सपोर्ट वाले स्मार्टफोन्स से अपना सपोर्ट हटाया है उसमें Samsung Galaxy Ace Plus, Galaxy Core, Galaxy Express 2, Galaxy Grand, Galaxy Note 3 N9005 LTE, Galaxy Note 3 Neo LTE+, Galaxy S 19500, Galaxy S3 Mini VE, Galaxy S4 Active, Galaxy S4 mini I9190, Galaxy S4 mini I9192 Duos, Galaxy S4 mini I9195 LTE और Galaxy S4 Zoom स्मार्टफोन का नाम है. इसके साथ इस लिस्ट में Lenovo के 4 स्मार्टफोन Lenovo 46600, Lenovo A858T, Lenovo P70 और Lenovo S890 का नाम भी है. इस लिस्ट में आपको Huawei के 5 स्मार्टफोन Ascend P6 S, Ascend G525, Huawei C199, Huawei GX1s, Huawei Y625 का नाम मिलने वाला है. WhatsApp कंपनी के Android 4 और iOS 11 के स्मार्टफोन्स से अपना सपोर्ट हटाने के बाद इन 35 स्मार्टफोन्स पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.

WhatsApp
Advertisment
Advertisment
Advertisment