WhatsApp का भारत में एक महीने के अंदर बड़ा एक्शन, 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन

Whatsapp Banned Accounts: WhatsApp कंपनी ने भारत में कुल 99 लाख 67 हजार अकाउंट्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए इनको ब्लॉक कर दिया है. इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी मंथली रिपोर्ट में दी है.

Whatsapp Banned Accounts: WhatsApp कंपनी ने भारत में कुल 99 लाख 67 हजार अकाउंट्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए इनको ब्लॉक कर दिया है. इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी मंथली रिपोर्ट में दी है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
whatsapp

whatsapp Photograph: (google)

Whatsapp Banned Accounts: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप आपने करोड़ों यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर भारत सरकार के IT डिपार्टमेंट को एक नियमित रिपोर्ट भेजता है. जिसमें वह यूजर्स को एक सेफ और सिक्योर प्लेटफॉर्म देने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देती है. इस बार अपनी मंथली रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि उन्होंने भारत में लाखों अकाउंट्स को बैन कर दिया है. यह  बैन एक महीने के अंदर हुआ है. इस कदम के पीछे कंपनी का कहना है कि उन्होंने धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए यह एक्शन लिया है. 

Whatsapp लगातार अपने नियमों को कर रहा सख्त

Advertisment

आपको बता दें कि आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कई तरह के फ्रॉड होते रहते हैं. इसको रोकने के लिए वॉट्सऐप लगातार अपने नियमों को सख्त करता रहता है. कंपनी की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी से 30 जनवरी 2025 के बीच करीब 99 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया गया. इसके साथ कंपनी ने रहा है कि आगे भी अगर कोई यूजर नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके अकाउंट्स बैन किए जाएंगे. 

रिपोर्ट में क्या है खास?

अपनी मंथली रिपोर्ट में मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने बताया है कि उसने इस साल 1 जनवरी से 30 जनवरी तक कुल 99 लाख 67 हजार अकाउंट्स को ब्लॉक किया है. इसमें करीब 13.27 लाख अकाउंट्स ऐसे है, जिनको कोई भी शिकायत मिलने से पहले ही ब्लॉक कर दिया था.

इसके साथ ही वॉट्सऐप ने जनवरी महीने में करीब 9,474 शिकायतें दर्ज की थीं. इनमे से करीब 239 अकाउंट्स पर कर्रवाई करते हुए उन्हें बैन किया गया. साथ ही वॉट्सऐप का ऑटोमेटेड सिस्टम भी यूजर्स की एक्टिविटी को बारीकी से ट्रैक करता है. किसी भी तरह के संदिग्ध बर्ताव या फिर स्पैम मैसेजिंग की दशा में उस अकाउंट को बैन कर देता है. 

यहां मिलता है रिपोर्ट करने का ऑप्शन

आपको बता दें कि वॉट्सऐप में हर एक कॉन्टैक्ट के खिलाफ शिकायत करने और रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है. ऐसे में अगर आपको गलता है कि कोई आपको परेशान कर रहा है तो आप इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं. रिपोर्ट करने का ऑप्शन आपको उस कॉन्टैक्ट के चैट बॉक्स की सेटिंग में मिलेगा. इन सब के साथ कंपनी स्पैम मैसेज भेजने वाले, स्कैम करने की कोशिश और अफवाह फैलाने वाले अकाउंट्स पर भी खास ध्यान रखती हैं. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a के आते ही कम हुई Apple iPhone 16e की कीमत, यहां देखें दोनों के फीचर्स में अंतर

यह भी पढ़ें: UPI Payment Scam: स्कैमर्स यूपीआई पेमेंट के नाम पर कर देंगे आपका अकाउंट खाली, गलती से भी ना करें यह काम

WhatsApp Banned Accounts WhatsApp WhatsApp Ban
Advertisment