Advertisment

WhatsApp की नहीं चलेगी मन-मर्जी, ये शानदार फीचर कर देगा लगभग प्रॉब्लम सॉल्व!

WhatsApp एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर से आप फोटो और वीडियो को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. इस लिए आपके अपडेट बचे रहेंगे और आपकी गैलरी नहीं भरेगी.

author-image
Garima Singh
New Update
Whatsapp Chats transfer

WhatsApp

Advertisment

WhatsApp एक ऐसा ऐप (App) है जिसे भारतीयों के साथ-साथ पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इस ऐप में कई बदलाव और फीचर्स लगातार अपडेट होते रहते हैं.  व्हाट्सएप अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और सेफ है.

Advertisment

WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया गया है जो यूजर्स के परमिशन के बिना फोटो और वीडियो को उनके डिवाइस पर खुद से डाउनलोड होने से रोकता है. यह आपके डिवाइस के स्टोरेज स्पेस को बचाने और डेटा यूज को कम करने में मदद कर सकता है. यहां बताया गया है कि आप इस सेटिंग को कैसे अपने स्मार्टफोन में कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

WhatsApp पर ऑटोमैटिक मीडिया डाउनलोड को कैसे रोके, जानें यहां

WhatsApp खोलें:

Advertisment

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ऐप को ओपेन करें.

सेटिंग्स पर जाएं:

ऑटोमैटिक मीडिया डाउनलोड को Android पर रोकने के लिए, ऊपर राइट ओर मौजूद तीन डॉट्स पर टैप करें और Settings ऑप्शन चुनें.

Advertisment

ऑटोमैटिक मीडिया डाउनलोड को बंद करने के लिएiPhone पर, नीचे राइट ओर Settings पर टैप करें.

Storage and Data चुनें:

सेटिंग्स मेनू में जाने के बाद, Storage और Data पर टैप करें.

Advertisment

अब आपको मीडिया ऑटो-डाउनलोड को मैनेज करना है, इसे करने के लिए Media auto-download सेक्शन के अंतर्गत, आपको When using mobile data, When connected on Wi-Fi, और When roaming के लिए ऑप्शन दिखाई देंगे.

इन सभी ऑप्शनों पर टैप करें और अगर आप फोटो, ऑडियो, वीडियो और दस्तावेजों के लिए ऑटो डाउनलोड को रोकना चाहते हैं तो इन्हें अनचेक करें.

डिसेबल मीडिया विजीविल्टी कैसे करेंं: 

Advertisment

अगर आप डाउनलोड की गई मीडिया को अपने फोन की गैलरी में दिखने से भी रोकना चाहते हैं, तो सेटिंग्स मेनू में Chats पर जाएं.

Media visibility  ऑप्शन को बंद कर दें. इससे नई डाउनलोड की गई मीडिया आपकी गैलरी में दिखाई नहीं देगी.

मीडिया को मैन्युअल रूप से डाउनलोड करें

ऑटो डाउनलोड को डिसेबल करने के बाद, आपको चैट में मीडिया को मैन्युअल तरिके से डाउनलोड करने के लिए उस पर टैप करना होगा. इस प्रकार, आपके पास यह कंट्रोल होता है कि आप कौन सी फोटो, वीडियो या अन्य फाइलें अपने डिवाइस पर सेव करना चाहते हैं.

यह फीचर यह कंफर्म करता है कि आप केवल उन्हीं मीडिया फ़ाइलों को डाउनलोड करें जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं, जिससे आप अपने फोन के स्टोरेज और डेटा यूज कम कर सकते हैं.

smartphone tech news gadget news WhatsApp latest features APP AI WhatsApp hindi tech news WhatsApp Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment