/newsnation/media/media_files/2025/03/22/ep0gPxEdjOynKjulrIlH.png)
WhatsApp New Feature Photograph: (google)
WhatsApp New Feature: दुनिया भर में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा यूज करा जाने वाला प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अब एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट करने पर विचार कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही वॉट्सऐप पर आपको AI पावर्ड रि-राइट फीचर मिलने वाला है. इससे पहले भी वॉट्सऐप आपके लिए कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स रोलआउट कर चुका है. अभी कुछ दिनों पहले ही इस प्लेटफॉर्म पर आपको Meta AI का फीचर भी मिलने लगा है. अब इस AI पावर्ड रि-राइट फीचर की मदद से यूजर अपने मैसेज को अलग-अलग स्टाइल में लिख सकेंगे.
AI पावर्ड रि-राइट फीचर में क्या होगा खास?
यह AI पावर्ड रि-राइट फीचर आपको एक फ्लोटिंग एक्शन बटन के रूप में मिलने वाला है. वॉट्सऐप में टाइप के दौरान आप इसको यूज कर पाएंगे. यह बटन पेंसिल आइकॉन रूप में होगी, जो आपको सेंड बटन के ऊपर दिखाई देगी. इसका मदद से आपको किसी भी टेक्स्ट को एडिट करने का ऑप्शन मिल जाता है.
इसका इस्तेमाल करके आप तमाम सवालों के जवाब जान सकते हैं. ये AI बॉट आपके लिए फोटोज क्रिएट कर सकता है. अभी कंपनी इसे और बेहतर बनाने पर काम कर रही है. इसकी मदद से आप अपने मैसेज को फनी, रिफ्रेज, सपोर्टी और दूसरे तरीकों में बदल सकेंगे.
टेक्स्ट रि-राइट फीचर कब होगा लॉन्च?
हालांकि अभी कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई भी अधिकारिक अपडेट साझा नहीं किया है. लेकिन एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट में इस फीचर को लेकर खुलासा किया गया है. इसकी माने तो वॉट्सऐप टेक्स्ट रि-राइट फीचर पर काम कर रहा है. यह फीचर AI पर बेस्ड होगा. इसकी जानकारी एंड्रॉयड ऐप्लिकेशन पैकेज यानी APK से मिली है. इसको अभी Android version 2.25.8.5 पर स्पॉट किया गया है.
वॉट्सऐप पर मिल जाते हैं कई AI फीचर्स
आपको बता दें कि अपने यूजर्स की सुविधा के लिए इससे पहले भी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने कई AI फीचर्स को रोल आउट किया था. कंपनी समय के साथ अपने यूजर्स को कोई ना कोई बड़ा अपडेट देती रहती हैं. इस फीचर्स का मदद से करोड़ों यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलता है. कंपनी इस सभी फीचर को अपने अपकमिंग अपडेट्स के साथ पेश करती रहती है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का भारत में एक महीने के अंदर बड़ा एक्शन, 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में देख सकते हैं IPL का नया सीजन, इस शानदार ऑफर के लिए करें ये काम