Which Is Better LED Or OLED TV: अगर आप अपने एंटरटेनमेंट के लिए शानदार पिक्चर क्वालिटी वाली स्मार्ट टीवी लोने की सोच रहे है. लेकिन आप मार्केट में मिलने वाली अलग - अलग स्क्रीन टेक्नॉलजी वाली टीवी को लेकर काफी कन्फ्यूज है. तो हमने यहां आपके लिए बेहतर पिक्चर क्ववालिटी वाली दो अलग-अलग टेक्नोलॉजी की टीवी को लिस्ट किया है. इस आर्टिकल में दोनों ही टेक्नोलॉजी पर बारिकी से बात की है. इसको पढ़ कर आप निर्णय कर सकते है कि आपके लिए कौन-सी टेक्नोलॉजी का टीवी बेहतर होगा.
बात करें स्क्रीन टेक्नॉलजी की तो फिलहाल ओलेड, एलईडी व एलसीडी स्क्रीन्स इस समय चलन में है. हम यहां आपको OLED और LED टीवी के बारे में बता रहे है. ये दोनों ही टेक्नॉलजी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. यहां हम आपको दोनों के अंतर और फीचर के बारे में बता रहे है. यहां लिस्ट की गई स्मार्ट टीवी से आप अपने लिए एक बेहतर ऑप्शन चुन सकते है. इस आर्टिकल को पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि किस डिस्प्ले के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी वाकई बेस्ट होते हैं.
Which Is Better LED Or OLED TV में क्या होता है खास?
ओएलईडी डिस्प्ले सेल्फ-इल्यूमिनेटिंग पिक्सल्स से भरा होता है. इसमें आपको परफेक्ट ब्लैक और इनफिनिट कंट्रास्ट रेश्यो मिल जाता है. यह टीवी आपको वाइडेस्ट व्यूइंग एंगल ऑफर करती है. ओएलईडी डिस्प्ले पैनल में बैकलाइट नहीं होती है, यह ट्रेडिशनल एलईडी डिस्प्ले के मुकाबले ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते है. लोगों के बीच OLED टीवी का बोलबाला है. वहीं एलईडी कोई डिस्प्ले टेक्नॉलजी नहीं. एलईडी टीवी में जो LED होती हैं वह असल में एलसीडी पैनल के लिए बैकलाइटिंग देती है. इसलिए असल में एक एलईडी टीवी वाकई में एक एलसीडी टीवी होती है. LCD पैनल कैमरे के शटर की तरह काम करता है. LCD पैनल वाले टीवी सबसे ज्यादा मार्केट में हैं लेकिन इन पैनल पर बेस्ट कलर्स एक्सपेरियंस नहीं मिलता है. लेकिन इसके बाद भी एलईडी स्मार्टटीवी आपको हर घर में देखने को मिलेगी. LED डिस्प्ले के साथ आने वाली टीवी की कीमत अन्य के मुकाबले कम होती है.
1. TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less HD Ready Smart Android LED TV
अगर आपको कम कीमत में एक किफायती स्मार्ट टीवी लेनी है तो आप टीसीएल कंपनी की इस स्मार्ट टीवी को देख सकते है. इस Best LED TV में आपको 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 32 इंच का HD रेडी LED डिस्प्ले मिल रहा है. ब्लैक कलर की यह टीवी मेटैलिक बेज़ेल-लेस डिजाइन के साथ आ रही है. इस मॉडल में आपको कई अलग फीचर्स मिल रहे हैं. यह टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिससे आप गूगल प्ले स्टोर से अलग-अलग ऐप्स और गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं.
वहीं इसमें आपको स्ट्रिमिंग ऐप्स का भी सपोर्ट मिलता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिजनी+, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों का सपोर्ट दिया गया है. साउंड टेक्नोलॉजी के लिए इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट है. वहीं इसमें आपको HDMI और USB पोर्ट का सपोर्ट भी मिल जाता है, जो इसे अलग-अलग डिवाइस से कनेक्ट करने में मदद करता है. वहीं इसमें आपको Wi-Fi कनेक्टिविटी भी मिल जाता है, जिसे आप अपने फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less HD Ready Smart Android LED TV Price: 8,990 Rs
2. Xiaomi Smart TV A 80 cm (32) HD Ready Smart Google LED TV
यह एक कॉम्पैक्ट और फीचर-पैक LED डिस्प्ले के साथ आने वाली स्मार्ट टीवी है. इसमें आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी और गूगल टीवी का पूरा अनुभव मिल जाता है. इस टीवी में आपको 32 इंच का स्क्रीन साइज मिल रहा है. इस OLED vs LED TV में आपको एचडी रेडी 720p रिज़ॉल्यूशन दिया गया है. इसमें आप अपने सभी पसंदीदा ऐप्स या ओटीटी प्लेटफार्म का आनंद उठा सकते है. टीवी में आपको गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिल रहा है.
यह टीवी 20W के पावरफुल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आ रही है. जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं. इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट की सुविधा है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, या लैपटॉप से कंटेंट को सीधे टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इस टीवी का डिज़ाइन आधुनिक और स्लीक है, जिसमें आपको पतले बेज़ेल्स मिल रहें है. गूगल टीवी के अलावा, इसमें एंड्रॉइड टीवी का फीचर्स भी मिल रहा है. यह छोटे कमरे, बेडरूम या व्यक्तिगत उपयोग के लिए आदर्श विकल्प है. Xiaomi Smart TV A 80 cm (32) HD Ready Smart Google LED TV Price: 12,499 Rs
3. LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV
यह एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी है, जिसमें आपको बेस्ट पिक्चर और साउंड क्वालिटी के साथ कई स्मार्ट फीचर्स और कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल जाते है. इस Best LED TV में आपको 32 इंच का 720p रिज़ॉल्यूशन वाला एचडी रेडी LED डिस्प्ले मिल रहा है. जो आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है.
इसमें आप संदीदा ऐप्स या ओटीटी प्लेटफार्म की स्ट्रीमिंग कर सकेंगे. इस टीवी को आप वॉयस कमांड के जरिए नियंत्रित कर सकते हैं. इसमें सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, और अन्य डिवाइसेस को कनेक्ट कर सकते है. इस टीवी में वर्चुअल सराउंड साउंड फीचर है, जो ऑडियो अनुभव को इमर्सिव बनाता है. यह टीवी एनर्जी एफिशियंट है, जो बिजली की खपत कम करता है. इस टीवी में गेम मोड है, जो गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है. LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV Price: 13,490 Rs
4. MI 138.8 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart Android OLED TV
एमआई कंपनी की यह स्मार्ट टीवी ओएलईडी डिस्प्ले पैनल के साथ आ रही है. इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 55 इंच का बड़ा 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले पैनल आपको डीप ब्लैक्स, रिच कलर्स, और बेहतर कॉन्ट्रास्ट ऑफर करता है. इस Which Is Better LED Or OLED TV में आपको 30W आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी का सपोर्ट मिल रहा है. जो आपको थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस देता है.
यह एंड्रॉइड टीवी 11 के सपोर्ट पर काम करती है. इसमें आप गूगल प्ले स्टोर से हजारों ऐप्स और गेम्स को एक्सेस कर सकते हैं. इसमें आप सभी OTT ऐप्स को चला सकते है. कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में कंपनी ने ब्लूटूथ, यूएसबी, ईथरनेट और एचडीएमआई जैसे कई फीचर्स दिए है. यह पावरफुल क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इसमें आपको 2 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिल रहा है. MI 138.8 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart Android OLED TV Price: 65,999 Rs
5. LG 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart OLED TV
ब्लैक कलर की यह स्मार्ट टीवी ओएलईडी डिस्प्ले पैनल के साथ आ रही है. इस OLED vs LED TV में आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 55 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको बिल्ट-इन वाई-फाई और सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 4 एचडीएमआई पोर्ट मिल रहा है.
साथ ही इसमें आपको हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, ऑप्टिकल और ईथरनेट मिल जाता है. 20 वॉट साउंड आउटपुट वाले इस 2.0 चैनल स्पीकर में आपको डॉल्बी एटमॉस और AI साउंड प्रो मिल रहा है. इस टीवी में आपको अनलिमिटेड ओटीटी ऐप का सपोर्ट मिल रहा है. LG 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart OLED TV Price: 89,990 Rs
Which Is Better LED Or OLED TV में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।