Advertisment

क्वालिटी के मामले में कौन-सा लैपटॉप है बेस्ट? हाई-एंड फीचर्स कॉलेज स्टूडेंट्स का बनाता है मुस्तकबिल

Which Laptop Is Good In Quality: एचपी, डेल, लेनोवो जैसे तमाम ब्रांड्स के लैपटॉप में किस लैपटॉप मॉडल की क्वालिटी सबसे बेस्ट है इसकी जानकारी यहां दी गई है. अगर आप नया लैपटॉप लेने वाले हैं, तो इस आर्टिकल की मदद से अपने लिए अच्छा लैपटॉप ऑर्डर कर सकते हैं.

author-image
Priya Singh
New Update
Which laptop is good in quality

Which laptop is good in quality

Advertisment

Which Laptop Is Good In Quality: मार्केट में इतने सारे लैपटॉप मौजूद हैं कि क्वालिटी के हिसाब से कौन- सा लैपटॉप बेस्ट है हमें समझ नहीं आता. मजबूत बिल्ड क्वालिटी वाले लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड अच्छी नहीं होती है. लाइटवेट लैपटॉप हीट ज्यादा करते हैं. जिनकी फंक्शनिंग स्पीड अच्छी है, वो कुछ ही समय में हैंग करने लगते हैं. ऐसे में हैवी वर्क लोड के लिए एक अच्छा लैपटॉप लेना हमारे लिए बहुत ट्रिकी सौदा हो जाता है. 4-5 दिन अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद हम तय कर पाते हैं कि कौन-सा लैपटॉप लेना है. आपके इसी परेशानी को दूर करने के लिए यहां हमने बेस्ट क्वालिटी वाले लैपटॉप को लिस्ट किया है. इन लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी, पिक्चर क्वालिटी, साउंड आउटपुट, बैटरी लाइफ, वजन सब दमदार है. 

फास्ट चार्जिंग को ये लैपटॉप सपोर्ट करते हैं. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के हिसाब से इनमें स्मार्ट फीचर्स है. बिजनेस कॉल के लिए टॉप ब्रांड के इन लैपटॉप में अच्छी पिक्चर क्वालिटी वाला वेब कैमरा दिया गया है. गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप और कंटेंट क्रिएशन के लिए आप ये लैपटॉप ले सकते हैं. अच्छी क्वालिटी वाले इन लैपटॉप से आपका वर्क प्रोडक्टिविटी इंप्रूव होता है और आप हाई स्पीड में डेली टास्क कर पाते हैं. साल खत्म होने से पहले अगर आपको Best Laptops In India के बारे में जानना है, तो आप इस लिस्ट को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां हमने बेस्ट प्रोसेसर और हैवी स्टोरेज कैपेसिटी वाले लैपटॉप को लिस्ट किया है. इन लैपटॉप में आपको 8जीबी रैम मैमोरी से लेकर 16जीबी रैम मौमोरी मिलेगी.

Best Multimedia Speaker System: दमदार आवाज से लगेगा भूकंप जैसा झटका! पैर थिरकने को हो जायेंगे मजबूर

Which Laptop Is Good In Quality: फीचर्स के आधार पर जाने यहां

सभी ब्रांड्स से अलग-अलग साइज, स्टोरेज कैपेसिटी और मॉडल में हजारों लैपटॉप मौजूद हैं. लेकिन परफॉरमेंस के लिहाज से ओवरऑल कौन-सा लैपटॉप बेस्ट है. इसकी जानकारी आपको यहां मिलेगी. यहां हमने फीचर्स के आधार पर टॉप 5 लैपटॉप के बारे में बताया है, जिनकी पिक्चर क्वालिटी अच्छी है और ये स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं. लाइटवेट डिजाइन के इन लैपटॉप में आपको फुलएचडी डिस्प्ले मिलती है. ऑफिस कैरी करने के लिए ये लैपटॉप सूटेबल हैं. 

1. Dell Inspiron 3535 Light Laptop

यह डेल का इंस्पिरॉन सीरीज का लैपटॉप है, जो एएमडी रायजेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है. फास्ट वर्किंग स्पीड के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम लैपटॉप में आपको अच्छी परफॉर्मेंस के साथ एडवांस फीचर देता है. Best Laptops 2024 की लिस्ट में शामिल इस लैपटॉप पर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 चला सकते हैं. 

Dell Inspiron 3535 Light Laptop

यहां देखें

यह 15.6 इंच स्क्रीन साइज का लैपटॉप है. इसपर आपको कंफर्टेबल व्यूइंग एंगल मिलेगा. फुलएचडी डिस्प्ले पर शानदार विजुअल एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. डेल के इस लैपटॉप में आपको 15 महीने के लिए फ्री मैकएफी एंटी वायरस मिल रहा है. ईजी कैरी करने के लिए आप यह थिन और लाइटवेट लैपटॉप ले सकते हैं. Dell Inspiron 3535 Light Laptop Price: Rs 29,990

2. Apple MacBook Air Laptop

एप्पल मैकबुक एयर लैपटॉप. क्वालिटी ऐसी कि एचपी, डेल, लेनोवो सब फेल. अगर आपको एक हाई एंड फीचर्स वााला लैपटॉप चाहिए, जिसे आप कोडिंग, वीडियो एडिटिंग, गेमिंग, कैरिकेचर क्रिएशन, पेटिंग सभी के लिए यूज कर सकें, तो आप एप्पल का यह लैपटॉप ले सकते हैं. इसमें M1 चिपसेट है. यह 13.3 इंच स्क्रीन साइज का लैपटॉप, जो ऑफिस कैरी करने के लिए सूटेबल है. इस Best Laptops In India में आपको रेटिना डिस्प्ले मिलता है. रेटिना डिस्प्ले की पिक्चर क्वालिटी सबसे ज्यादा अच्छी होती है. 

Apple MacBook Air Laptop

यहां देखें 

लैपटॉप की स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 125जीबी रोम की है. कंफर्टेबल टाइपिंग के लिए इसमें बैकलीड कीबोर्ड दिया गया है. इस लैपटॉप में फेसटाइम एचडी कैमरा है. टच आईडी से इसे आप लॉग इन कर सकते हैं. Apple MacBook Air Laptop Price: Rs 56,990

3. Microsoft New Surface Pro Laptop

एलिगेंट डिजाइन का यह लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट का सबसे फास्ट और इंटेलीजेंट लैपटॉप है, जिसमें आपको एडवांस फीचर्स मिलते हैं. 11th जेनरेशन का यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी सक्रीन साइज 13 इंच है. टच स्क्रीन फंक्शन वाले इस लैपटॉप पर काम करने में आपका बहुत मन लगेगा. वाईफाई से इस Best Laptops 2024 को आप कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 256जीबी रोम की है. 

Microsoft New Surface Pro Laptop

यहां देखें 

मार्केट में यह सबसे पावरफुल 2 इन 1 लैपटॉप है. इसपर आपको फास्ट स्पीड फंक्शनिंग स्पीड मिलता है. AI संबंधित एप्लिकेशन भी इसपर आप यूज कर सकते हैं. अल्टीमेट मल्टीटास्किंग के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ 14 घंटे की है. Microsoft New Surface Pro Laptop Price: Rs ₹1,13,990

यह भी पढ़ें: LED Or OLED TV में किसपर है शानदार पिक्चर क्वालिटी का ताज

4. Acer Aspire Lite AMD Ryzen Laptop 

कंटेंट क्रिएशन और ऑफिस वर्क के लिए सूटेबल एसर का यह लैपटॉप अपनी अच्छी परफॉर्मेंस और फास्ट चार्जिंग फंक्शन के लिए पसंद किया जाता है. कॉलेज स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स इस प्रीमियम थिन लैपटॉप को ले सकते हैं. यह लाइटवेट लैपटॉप है और एएमडी रायजेन 5 प्रोसेसर पर काम करता है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है, जो लार्ज साइज डेटा फाइल्स को स्टोर करने के लिए पर्याप्त है. 

Acer Aspire Lite AMD Ryzen Laptop 

यहां देखें 

इसमें आप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम रन कर सकते हैं. Which Laptop Is Good In Quality अगर यह सवाल अभी भी आपके मन में है, तो इसकी मेटल बॉडी, फुलएचडी डिस्प्ले और 15.6 इंच स्क्रीन साइज को देखिए. 1.59 किलो का यह लैपटॉप कैरी करने के लिए परफेक्ट है. Acer Aspire Lite AMD Ryzen Laptop Price: Rs 36,990

5. Lenovo IdeaPad Slim 3 Thin & Light Laptop 

लेनोवो दुनिया का नंबर 1 पीसी ब्रांड है. अगर आप भी इस ब्रांड के लैपटॉप के फैन हैं, तो आइडियापैड स्लिम सीरीज का यह लैपटॉप ले सकते हैं. 12Th जेनरेशन के इस लैपटॉप में आपको आई5 प्रोसेसर मिलेगा. फास्ट वर्किंग स्पीड के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. इसकी स्क्रीन साइज 14 इंच है. इस Best Laptops In India पर आप फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी और 250 निट्स की पिक ब्राइटनेस एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. 

Lenovo IdeaPad Slim 3 Thin & Light Laptop 

यहां देखें 

यह 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की स्टोरेज कैपेसिटी वाला लैपटॉप है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इसपर रन करता है. एलेक्सा फीचर्स से इसे आप वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं. लेनोवो के इस लैपटॉप में आपको 3 महीने का फ्री गेम पास मिल रहा है. Lenovo IdeaPad Slim 3 Thin & Light Laptop Price: Rs 50,230

Which laptop is good in quality में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीWhich laptop is good in qualityमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Best Laptops 2024 Which laptop is good in quality gadgets Top Rated Laptop Best Laptop Brand Best Laptop Best Laptops Top Rated Laptops Best Laptop Brands Best Laptops In India
Advertisment
Advertisment
Advertisment