Advertisment

कौन था दुनिया का पहला iPhone खरीदने वाले व्यक्ति? अब तक इतने फोन हो चुके हैं लॉन्च

iPhone : क्या आप जानते हैं iPhone को दुनियां में सबसे पहले कब लॉन्च किया गया था और अब तक इसके किनते मॉडल लॉन्च किए गए हैं. इसे जानने के लिए आपको ये न्यूज पढ़नी होगी.

author-image
Garima Singh
New Update
Who bought the world's first iPhone

Who bought the world's first iPhone

 iPhone  सीरीज :  क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला iPhone किसने खरीदा था और अब तक कितने iPhone लॉन्च हो चुके हैं? अगर आप iPhone से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी जानना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं. यहां आपको iPhone से जुड़ी अब तक की सारी जानकारी मिलेगी. तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

दुनिया का पहला  iPhone किसने खरीदा

दुनिया का पहला iPhone ग्रेग पैकर द्वारा खरीदा गया था, जो न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के  रहने वाले थे. उन्होंने 29 जून 2007 को, iPhone के आधिकारिक रिलीज के दिन, इसे खरीदा था. पैकर नई एप्पल प्रोडक्टो के शुरुआती खरीदार के रूप में प्रसिद्ध थे और iPhone के लॉन्च के लिए न्यूयॉर्क के एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर में मौजूद थे.

अब तक लॉन्च हुए  iPhone के नाम

सितंबर 2024 तक, एप्पल ने 2007 में पहले iPhone के लॉन्च के बाद से 46 iPhone मॉडल पेश किए हैं. यहां कुछ iPhone सीरीज के बारे में बताया गया है.

iPhone (1st Generation): 1 मॉडल

iPhone 3G,3GS: 2 मॉडल

iPhone 4,4S: 2 मॉडल

iPhone 5,5S,5C: 3 मॉडल

iPhone 6,6S,6 Plus,6S Plus: 4 मॉडल

Advertisment

iPhone 7,7 Plus: 2 मॉडल

iPhone 8,8 Plus,X: 3 मॉडल

iPhone XS,XS Max,XR: 3 मॉडल

iPhone 11,11 Pro,11 Pro Max: 3 मॉडल

iPhone 12,12 Mini,12 Pro,12 Pro Max: 4 मॉडल

iPhone 13,13 Mini,13 Pro,13 Pro Max: 4 मॉडल

iPhone 14,14 Plus,14 Pro,14 Pro Max: 4 मॉडल

iPhone 15,15 Plus,15 Pro,15 Pro Max: 4 मॉडल

इसके अलावा, iPhone SE सीरीज जैसे कई वेरिएट भी लॉन्च किए गए हैं.

iPhone 16 सीरीज

iPhone 16 सीरीज को कल लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में कई तरह के अपडेट किए गए हैं. iPhone 16 सीरीज को चार वेरिएट में पेश किया जाएगा.

iPhone 16 Plus: बेस मॉडल के समान लेकिन बड़े स्क्रीन और संभावित रूप से बेहतर बैटरी लाइफ के साथ पेश किया जा सकता है.

iPhone 16 Pro: इस मॉडल में एडवांस कैमरा सिस्टम, जिसमें एडवांस्ड सेंसर्स और फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतर AI फीचर्स शामिल हो सकती हैं. इसमें नई डिस्प्ले तकनीक और प्रदर्शन में सुधार भी हो सकता है.

iPhone 16 Pro Max: फ्लैगशिप मॉडल, जिसकी सबसे बड़ी डिस्प्ले और सबसे एडवास फीचर की उम्मीद है, जिसमें एक अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर, बेहतर कैमरा सिस्टम, और नई डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

iPhone smartphone latest tech news iPhone 16 tech news gadget news iPhone 16 Plus iPhone 16 Series world first iPhone hindi tech news News Nation Tech News Gadget news in Hidni
Advertisment