Advertisment

Women security app से महिलाएं कर सकती हैं खुद की सुरक्षा, जानें कैसे करता है काम

Women security app की मदद से आप अपने घर की महिलाओं और दूसरे लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ऐप दिए गए हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

author-image
Garima Singh
New Update
Women security app

Women security app

Women security app : आज के समय में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इस दौरान क्या किया जाना चाहिए जिससे महिलाएं सुरक्षित रह सकें? इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में कुछ ऐप डाउनलोड करने होंगे. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Advertisment

माई सेफ्टीपिन, रक्षा- वूमेन सिक्योरिटी ऐप, हिम्मत प्लस ये ऐसे ऐप्स हैं जो महिलाओं को सुरक्षित रहने में मदद कर रहे हैं. ये ऐप्स महिलाओं को सुरक्षा और सशक्तिकरण का एहसास कराते हैं. ऑनलाइन कई ऐसे ऐप्स उपलब्ध हैं जो महिलाओं को अकेले होने पर सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. तो चलिए जानते हैं.

पैनिक बटन: किसी आपात स्थिति में तुरंत अलर्ट भेजने की सुविधा प्रोवाइट करता है.

हैरासमेंट रिपोर्टिंग: उत्पीड़न की घटनाओं की रिपोर्टिंग करने की सुविधा.

Advertisment

लोकेशन शेयरिंग: अपने लोकेशन को शेयर कर सकते हैं.

सेफ्टी अलर्ट्स: तुरंत सुरक्षा अलर्ट्स और नोटिफिकेशंस.

ये ऐप्स महिलाओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता बनाता है, खासकर जब वे अकेले या असुरक्षित महसूस करती हैं. यहां आपको कुछ तकनीको के बारे में बताया गया हैं जो महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

होम सिक्योरिटी सिस्टम: यह स्मार्ट लॉक, सुरक्षा कैमरे, मोशन डिटेक्टर्स, और अलार्म्स के साथ आते हैं. रीयल-टाइम अलर्ट्स, रिमोट मॉनिटरिंग, और घर के एक्सेस को कहीं से भी कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है. Ring, Arlo, और Nest जैसी ब्रांड्स व्यापक होम सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइट करते हैं.

पर्सनल सेफ्टी ऐप्स: इसमे आपको जीपीएस ट्रैकिंग, इमरजेंसी SOS बटन, और रीयल-टाइम लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन मिलते हैं. संकट के समय सिग्नल भेजने, अपने लोकेशन को शेयर करना, और तुरंत मदद प्राप्त करने की सुविधा के साथ आता है. इसके लिए Life360, Noonlight, और bSafe जैसी ऐप्स पापुलर हैं.

वियरेबल सेफ्टी डिवाइस: यह पैनिक बटन, जीपीएस ट्रैकिंग, और स्वास्थ्य निगरानी फीचर के साथ आते हैं. इसमें आपको सेफ्टी ब्रेसलेट्स, स्मार्ट ज्वेलरी, या पर्सनल अलार्म्स जैसे वियरेबल डिवाइस बिना किसी को सतर्क किए खतरे में होने की सूचना दे सकते हैं. Nimb, Safelet, और ROAR जैसी कंपनियों के डिवाइस अलग-अलग सेफ्टी फीचर प्रोवाइट करते हैं. 

Advertisment

स्मार्टफोन सेफ्टी फीचर्स: बिल्ट-इन इमरजेंसी SOS, लोकेशन शेयरिंग, और सिक्योरिटी ऐप्स के साथ आता है. आधुनिक स्मार्टफोन में सुरक्षा फीचर होती हैं जैसे इमरजेंसी कॉल बटन, लोकेशन ट्रैकिंग, और सुरक्षा ऐप्स के साथ इंटेग्रेशन. iOS और Android दोनों ही पर्सनल सेफ्टी के लिए अलग-अलग ऐप्स और बिल्ट-इन फीचर्स प्रोवाइट करते हैं.

पर्सनल सेफ्टी गैजेट्स: पर्सनल अलार्म्स, स्टन गन्स, और पेपर स्प्रे जैसे गैजेट्स हैं. खतरनाक स्थितियों में तुरंत शारीरिक सुरक्षा प्रदान करता है. Sabre Personal Alarm, TASER Pulse, और पेपर स्प्रे जैसे डिवाइस हमलावरों को रोकने और दूसरों को सूचित करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

smartphone Women security app tech news gadget news APP hindi tech news Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment