Smartphone: भारत में 1000 रुपये के तहत स्मार्टफोन ढूंढना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि इस कीमत सीमा में अधिकांश फोन बहुत बुनियादी या रीफर्बिश्ड हो सकते हैं. लेकिन अगर आप भी हजार रुपये में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां कुछ फीचर फोन के बारे में बताया गया है. जिन पर आप विचार कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इन फोन के बारे में.
फीचर फोन: इस कैटेगरी में Nokia, Samsung और Micromax जैसे ब्रांडों के बुनियादी मॉडल आते हैं. इनमें कॉलिंग, टेक्स्टिंग और कुछ ऐप्स जैसे जरूरी सुविधाएं होती हैं, लेकिन यह पूरी तरह से स्मार्टफोन अनुभव नहीं प्रोवाइट करते हैं.
रीफर्बिश्ड या यूज्ड फोन: आप Xiaomi, Samsung या स्थानीय निर्माताओं के पुराने मॉडल या रीफर्बिश्ड फोन पा सकते हैं. ये कभी-कभी OLX, क्विकर या स्थानीय बाजारों के जरिए से खरीदने के लिए उपलब्ध होते हैं.
एंट्री-लेवल मॉडल: कभी-कभी ब्रांड बहुत बुनियादी एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को प्रचार बिक्री या छूट के तहत पेश कर सकते हैं. आप स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स या ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे Flipkart और Amazon पर चेक कर सकते हैं.
फीचर फोन
यहां कुछ फीचर फोन हैं जो Xiaomi और Samsung से हैं और जो अपनी विश्वसनीयता और किफायती कीमत के लिए जाने जाते हैं.
Xiaomi फीचर फोन
Xiaomi Qin 1 स्मार्टफोन में 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले है. यह MediaTek MT6260A के साथ आता है. इसमें आपको 256MB रैम और 256MB स्टोरेज मिलती है. कैमरा 8MP का रियर कैमरा है. वहीं, इसमें 1,480mAh की बैटरी है. फीचर्स में 4G LTE, डुअल सिम, बेसिक ऐप्स शामिल हैं.
Samsung फीचर फोन
Samsung Guru Music 2 स्मार्टफोन में 2.0 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है. इसमें बेसिक फीचर फोन चिपसेट दिया गया है. इसमें 4MB रैम और 16MB स्टोरेज दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें 2MP का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है. फीचर्स की बात करें तो इसमें FM रेडियो, म्यूजिक प्लेयर, डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है.
ये फीचर फोन कॉलिंग और टेक्स्टिंग जैसे कामों के लिए अच्छे हैं और स्मार्टफोन की तुलना में लंबी बैटरी लाइफ देते हैं. इन्हें खरीदने के लिए आप Flipkart और Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Nokia 105 (2022) फीचर फोन
Nokia 105 (2022) स्मार्टफोन को आप 1.77 इंच की QQVGA डिस्प्ले के साथ खरीद सकते हैं. प्रोसेसर की बात करें तो यह बेसिक फीचर फोन चिपसेट के साथ आता है. 4MB रैम और 4MB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें कैमरा लगाया गया है. 800mAh की बैटरी दी गई है. FM रेडियो, बैटरी बैकअप, डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है.