Advertisment

दिल्ली-NCR में खांसी-जुकाम और वायरल फीवर कहर, 38% लोग चपेट में, तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

एक सर्वे के मुताबिक करीब 25 पर्सेंट घरों में कम से कम एक शख्स बीमार है. जबकि 13 प्रतिशत घरों में दो से तीन लोग बीमार पड़े हैं. मरीजों की संख्या एक चौथाई तक बढ़ गई है.

author-image
Neha Singh
New Update
fever (Social Media)

Viral Fever (Social Media)

Advertisment

Viral fever: बदलते मौसम का असर सीधा लोगों की सेहत पर पड़ता है. इन दिनों दिल्ली-NCR के 38% लोग खांसी-जुकाम और वायरल फीवर की चपेट में हैं. यहां सीजनल फीवर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में हुए एक सर्वे के मुताबिक करीब 25 पर्सेंट घरों में कम से कम एक शख्स बीमार है. जबकि 13 प्रतिशत घरों में दो से तीन लोग बीमार पड़े हैं. चिकित्सकों ने गले में खराश, बुखार, सर्दी या खांसी जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत इलाज कराने की सलाह दी है. 

13,988 लोगों पर हुआ सर्वे 

यह सर्वे लोकल सर्किल्स ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में रहने वाले लोगों पर किया है. इसमें करीब 13,988 लोगों से प्रतिक्रियाएं ली गईं. जिसमें 63 पर्सेंट पुरुष और 37 पर्सेंट महिलाएं शामिल हुईं. सर्वे के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 4 में से 1 घर में एक या अधिक व्यक्ति वायरल या कोविड जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं. इसके अलावा मच्छर जनित बीमारियों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. 

मरीजों की संख्या एक चौथाई बढ़ी

इन दिनों दिल्ली के अस्पतालों में वायरल संक्रमण की वजह से तेज बुखार, बदन दर्द और खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या एक चौथाई तक बढ़ गई है. मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि ओपीडी में आने वाले 30 से 40 फीसदी तक रोगी बुखार और वायरल जैसे लक्षणों के साथ आ रहे हैं. वहीं, इमरजेंसी में भी मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. मौसम में बदलाव के चलते पिछले कुछ दिन में वायरल, संक्रमण के साथ डेंगू के मरीज बढ़े हैं. ऐसे में लोगों को डरने के बजाय सतर्क रहने की जरूरत है.

डेंगू के 15 संदिग्ध रोगी मिले

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बीते शुक्रवार को 24 घंटे डेंगू के 15 संदिग्ध मरीज अस्पताल आए थे. इनमें से 12 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में जुलाई से अब तक डेंगू के कुल 95 मरीज रीज भर्ती हो चुके हैं. इस दौरान एक डेंगू मरीज की अस्पताल में मौत हो गई थी.

बलगम वाली खांसी ठीक होने में लग रहा समय

दिल्ली के लोग इन दिनों बलगम वाली खांसी से भी परेशान हैं. मरीजों का वायरल बुखार ठीक होने के चार-पांच दिन बाद भी तेज खांसी व हल्का बुखार रह जाता है. बलगम वाली खांसी ठीक होने में ज्यादा समय ले रही है. एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर के मुताबिक, सर्दी या फ्लू जैसे वायरस के बाद भी खांसी बनी रह सकती है. इसे पोस्ट वायरल खांसी कहते हैं. 

इन बातों का ख्याल रखें 

  • पानी उबालकर या आरओ का ही पीना चाहिए 
  • बासी और बाजार का भोजन ना करें 
  • तला हुआ और जंक फूड खाने से बचें  
  • घर और आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें 
  • घर के आसपास और कूलर, फ्रिज में लंबे समय तक पानी इकट्ठा न होने दें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: दवाएं बेअसर..! करोड़ों मौतें होने की आशंका, न्यूमोनिया, टायफाइड में काम नहीं कर रहे एंटीबायोटिक

Delhi News health Latest Delhi News in Hindi Health News In Hindi Viral Fever Dengue and Viral Fever Symptoms Delhi news in hindi Delhi news latest delhi health news
Advertisment
Advertisment
Advertisment