Advertisment

COVID-19: वैज्ञानिकों ने की ऐसी एंटीबॉडी की खोज, जो कोरोना के सभी वैरिएंट के इलाज में होगी मददगार

COVID-19: वैज्ञानिकों ने एक ऐसी एंटीबॉडी की खोज की है जो कोरोना वायरस के सभी वैरियंट के इलाज में मददगार साबित हो सकती है. वैज्ञानिकों की मानें तो ये एंटीबॉडी सार्स कोविड-2 वेरिएंट के साथ-साथ संबंधित कोरोना वायरस को खत्म कर सकती है.

author-image
Suhel Khan
New Update
COVID19
Advertisment

COVID-19: चार साल पहले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचाया. इस वायरस के चलते दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत हुई. जबकि करोड़ों लोग इस बीमारी से प्रभावित हुए. दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन तो तैयार कर ली. लेकिन भविष्य में इस बीमारी के नए वैरियंट से लड़ने के लिए अभी और खोज जारी है. इस बीच वैज्ञानिकों ने एक ऐसी एंटीबॉडी का पता लगाया है जो भविष्य में कोविड-19 के नए वैरियंट के इलाज में मददगार साबित होगी.

कोरोना के सभी वैरियंट से लड़ सकती है ये एंटीबॉडी

शोधकर्ताओं के मुताबिक, उन्होंने एक अत्यधिक प्रभावी एंटी बॉडी की पहचान की है जो सार्स कोवि-2 वेरिएंट के साथ-साथ संबंधित कोरोना वायरस को भी बेअसर कर सकती है, जो कि कोविड-19 और संभावित भविष्य की महामारी के खिलाफ बेहतर उपचार और टीकों की आशा प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें: बारिश में अखरोट में सीलन आने से हैं परेशान, ट्राय करें ये ट्रिक रहेंगे लंबे समय तक फ्रेश

वैज्ञानिक मोटे तौर पर कोविड-19 को दुनिया भर में एक स्थानिक बीमारी मानते हैं, जिसका व्यवहार काफी हद तक उस फ्लू जैसा है, लेकिन उन्होंने लंबे समय तक चलने वाली कोविड स्थितियों पर भी सावधानी जताई है, जो संक्रमण की रोकधाम करती है. जर्नल सेल में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि शोध का नेतृत्व ऑस्टिन के टेक्सास विश्वविद्यालय और चैपल हिल के उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने किया है.

क्या है इस एंटीबॉडी में खास

वैज्ञानिकों की मानें तो हाल की खोजी गई इस एंटीबॉडी में सभी प्रमुख सार्स-सीओवी-2 वेरिएंट, 2003 के सार्स वायरस और अन्य चमगादड़ और पैंगोलिन कोरोनावायरस को पूरी तरह से बेअसर करने में मददगार माना गया है.

इस एंटीबॉडी में उत्पत्ति हाइब्रिड इम्युनिटी (टीकाकरण, संक्रमण से मुक्ति) वाले व्यक्ति से हुई है, जिसके बारे में वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि यह प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बेहतर बनाने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें: Body Type: क्या आप जानते हैं किस टाइप की है आपकी बॉडी, ऐसे करें पहचान

प्रयोगशाला परीक्षणों में CS27 ने वायरस के कुछ हिस्सों को लक्षित किया और इसे बार-बार बदला, जिससे यह सूचित वैक्सीन विकल्पों के एंटीबॉय उपचार के लिए एक जरूरी विकल्प बन गया, जो भविष्य में कोरोनोवायरस के प्रकोप के लिए तैयार होने में मदद कर सकता है.

कोरोना ने मचाया था हाहाकार

बता दें कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के बुहान शहर में सामने आया था. 2019 के आखिर में मिले कोरोना वायरस ने कुछ ही महीनों में दुनियाभर के देशों को अपने आगोश में ले लिया. वहीं भारत में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को दर्ज किया गया है. 3 सितंबर 2024 तक भारत में कोरोना के कुल तीन करोड़ 37 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से करीब साढ़े चार लाख लोगों की मौत भी हुई है.

ये भी पढ़ें: Health of Indian Army: देश के जवानों की सेहत का ध्यान रखेगी वर्दी, ई- यूनिफार्म बनाने की तैयारी

health news health tips corona-virus covid19 Antibody 5 New Cases of Coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment