Dheeraj Kumar से पहले निमोनिया ने ली इन सेलेब्स की जान, जानिए कितना खतरनाक

मशहूर एक्टर धीरज कुमार का मगंलवार (15 जुलाई) की सुबह निधन हो था. जिस बीमारी से उनकी मौत हुई थी वह निमोनिया है. जिससे हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत होती है.

मशहूर एक्टर धीरज कुमार का मगंलवार (15 जुलाई) की सुबह निधन हो था. जिस बीमारी से उनकी मौत हुई थी वह निमोनिया है. जिससे हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत होती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Dheeraj Kumar death

Dheeraj Kumar death Photograph: (Social Media)

निमोनिया एक ऐसी बीमारी है, जिससे हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत होती है. इस बीमारी की वजह से ओम नम: शिवाय सीरियल के डायरेक्टर धीरज कुमार ने मंगलवार (15 जुलाई) को 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. पहले अक्सर निमोनिया को बच्चों में होने वाली बीमारी माना जाता था, लेकिन इन दिनों यह बीमारी हर किसी में हो रही है. वहीं धीरज कुमार ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स निमोनिया की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. आइए आपको बताते है.

क्या होता है निमोनिया?

Advertisment

फेफड़ों से होने वाली गंभीर इंफेक्शन को निमोनिया कहते हैं. जिससे हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत होती है. भारत में यह बीमारी बच्चों और बुजुर्गों के लिए बड़ा खतरा मानी जाती है. धीरज कुमार जैसे कई सेलिब्रिटी इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये सेलेब्स गंवा चुके जान

धीरज कुमार से पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स निमोनिया के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार, प्राण और समीर खाखर के नाम भी शामिल हैं.  

कितना खतरनाक 

निमोनिया एक फेफड़ों का इंफेक्शन होता है, जो आमतौर पर बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण होता है. इस बीमारी में फेफड़ों की वायु कोशिकाएं सूज जाती हैं और उनमें फ्लूड या मवाद भर जाता है. इससे ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होती है और मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है. यह बीमारी बच्चों, बुजुर्गों, डायबिटीज, अस्थमा या अन्य क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित लोगों में ज्यादा देखी जाती है. कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों के लिए निमोनिया जानलेवा हो सकता है.

लक्षण?

तेज बुखार और कंपकंपी

खांसी, जो बलगम के साथ हो सकती है

सांस लेने में कठिनाई या तेजी से सांस आना

सीने में दर्द, खासकर खांसने या सांस लेने पर

भूख में कमी

ज्यादा थकान और कमजोरी

बुजुर्गों में भ्रम या अचानक व्यवहार में बदलाव

दुनिया में निमोनिया का हाल

ये भी पढ़ें-महिलाओं को पुरुषों की इस चीज का रखना चाहिए खास ख्याल, हंसी-खुशी बीतेगा जीवन

ये भी पढ़ें-हर मर्द औरत से छिपकर करता है ये चीजें, कहीं आपका वाला भी तो नहीं है ऐसा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

pneumonia Symptoms Double pneumonia symptoms dheeraj kumar passed away dheeraj kumar death Actor and producer Dheeraj Kumar lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment