Advertisment

बारिश में कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों को Eye Infection का खतरा

शरीर के सबसे नाजुक अंगों में से एक आंखें है जिसका ख्याल रखना जरूरी होता है वहीं पर आंखों में किसी प्रकार का संक्रमण हो जाए तो नुकसान पहुंचता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Eye Care Tips in Monsoon

Eye Care Tips in Monsoon

Advertisment

Eye Care Tips in Monsoon: बारिश के मौसम में बैक्टीरिया और वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. ये इंफेक्शन शरीर के अलग-अलग हिस्सों को प्रभावित करता है. इनमें से एक हैं हमारी आंखें. इस मौसम में आंखों में कंजक्टिवाइटिस या पिंकआई की समस्या हो जाती है. इससे बचने के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. बारिश में कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करने वालों में Eye Infection होने की संभावना ज्यादा रहती है. शरीर के सबसे नाजुक अंगों में से एक आंखें है जिसका ख्याल रखना जरूरी होता है वहीं पर आंखों में किसी प्रकार का संक्रमण हो जाए तो नुकसान पहुंचता है. अगर आप भी बारिश के मौसम में कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करते हैं तो इस दौरान आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं इस बारे में. 

जा सकती है आंखों की रोशनी

बारिश में कंजक्टिवाइटिस या पिंकआई आम बात है. यह एक्यूट या क्रॉनिक दोनों ही रूपों में हो सकता है. जब आप कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो आपको कंजक्टिवाइटिस होने का खतरा ज्यादा होता है. इसके अलावा दूसरा बैक्टीरिया है स्यूडोमोनास एरुगिनोसा (Pseudomonas Aeruginosa). यह कॉर्निया में तेजी से संक्रमण फैला सकता है. इससे आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है.

इन वजहों से भी होता है इंफेक्शन

कॉन्टैक्स लेंस पहने ही आंखों को रब या टच करना.
नहाते समय या स्विमिंग करते समय कॉन्टैक्ट लेंस पहने रहना
कॉन्टैक्ट लेंस पहने ही बारिश में भीगना
कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर सो जाना

इन बातों का रखें ख्याल

बारिश के मौसम में कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से बचें. आंखों के लिए गंदे पानी से बचने का प्रयास करें.
आंखों पर हाथ लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें, नहीं तो आई इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
आंखों में इंफेक्शन बढ़ जाए तो, कोई एंटीबायोटिक दवा लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरुर कर लें.
कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से आंखों में जलन या खुजली हो तो सावधानी से निकाल दें नहीं तो आंखों को नुकसान पड़ेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Pakistan की गर्ल्स क्यों होती हैं इतनी खूबसूरत? यहां जानिए 12 सीक्रेट्स

health lifestyle eye infection home remedies Eye Infections eye infection in rainy season Eye Infection Contact Lenses In Monsoon Eye Care Tips in Monsoon Contact Lenses Care Tips
Advertisment
Advertisment