मानसून में बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
एक्सपर्ट के मुताबिक बच्चों में सर्दी, खांसी और कान दर्द जैसे शुरुआती लक्षणों का पता चलने पर तुरंत सर्तक हो जाएं.
बुखार, सोने में कठिनाई होने, बिना किसी कारण के बच्चे के रोने के नजरअंदाज न करें.
गंभीर स्थिति जैसे तेज बुखार, बच्चे की नाक बहना, खांसी-उल्टी भी होने पर चिकित्सक से संपर्क करें.
सर्दी होने पर हीटिंग पैड से सिकाई करें. इससे सर्दी से राहत मिलेगी और संक्रमण का असर भी कम होगा.
बच्चों को बार-बार हाथ धोने की आदत डालें जिससे संक्रमण से संबंधित बीमारियों से बचा जा सके.
बच्चे के टीकाकरण की स्थिति के बारे में अपडेटेड रहें. छोटे बच्चे को हर जरूरी टीका जरूर लगवाएं.
अगर आपका बच्चा अभी छोटा है तो आप उसे ब्रेस्ट फिडिंग ही कराएं. इससे विभिन्न बीमारियों से बचा सकता है.
सेलाइन नोज ड्रॉप्स और भाप का उपयोग करके अपने बच्चे की नाक को साफ रखने की कोशिश करें.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next