/newsnation/media/media_files/2025/07/29/ivf-2025-07-29-09-39-21.jpg)
physical intimacy Photograph: (Freepik)
इन दिनों लोग करियर, लेट मैरिज, हेल्थ प्रॉब्लम्स, इंफर्टिलिटी और खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से उन्हें प्रेग्नेंसी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके लिए उन्हें बाद में मेडिकल तकनीकों का सहारा लेना पड़ता है. वहीं इन दिनों साइंस ने काफी ज्यादा तरक्की कर ली है. अब हाल ही में सामने आया है कि अब पुरुष-महिला बिना शारीरिक संबंध के भी बच्चों का जन्म दे सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते है.
IVF
IVF सबसे पॉपुलर है. IVF (In Vitro Fertilization) में महिला के अंडाणु और पुरुष के शुक्राणु को लैब में मिलाया जाता है. फिर एम्ब्रियो को महिला के गर्भाशय में ट्रांसफर किया जाता है, लेकिन IVF ही अकेला विकल्प नहीं है.
IUI
IUI (Intrauterine Insemination) में पुरुष के शुक्राणु को सीधे महिला की गर्भाशय में डाला जाता है. यह तरीका IVF से आसान और कम खर्चीला है और कई मामलों में सफल भी होता है.
एग या फिर स्पर्म डोनर
अगर महिला या पुरुष में से किसी के प्रजनन अंग काम नहीं कर रहे हों तो डोनर एग या डोनर स्पर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह तकनीक IVF या IUI के साथ मिलकर काम करती है.
सरोगेसी
कुछ हेल्थ कंडीशंस में महिला खुद बच्चे को जन्म नहीं दे सकतीं. ऐसे में सरोगेसी का विकल्प अपनाया जाता है. इसमें एम्ब्रियो को किसी दूसरी महिला के गर्भ में विकसित किया जाता है.
एग्स फ्रीज
आजकल महिलाएं अपने एग्स फ्रीज करवा सकती हैं. इससे वे बाद में प्रेग्नेंसी प्लान कर सकती हैं. यह तकनीक लेट मैरिज और करियर-ओरिएंटेड महिलाओं के लिए मददगार है. हर केस अलग होता है, इसलिए किसी भी तकनीक को अपनाने से पहले फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट से कंसल्ट करना जरूरी है. सही गाइडेंस से सफलता के चांसेज बढ़ जाते हैं.
ये भी पढ़ें-अब बिना पति के भी हो सकती है प्रेग्नेंट? जानिए क्या है Virgin Pregnancy
ये भी पढ़ें-Physical Relation बनाने की क्या होती है सही उम्र? जानिए किस उम्र में होती है संबंध बनाने की इच्छा
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.