सफदरजंग में 10 साल के मासूम की हुई अनोखी सर्जरी, करंट से हाथ जलने के बाद लगी पैर की उंगलियां

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों ने दस साल मासूम को नया जीवनदान दिया। डॉक्टरों ने वीरेंद्र के पैर से दो उंगलियां निकालकर उसके दाएं हाथ में लगाकर एक नई उम्मीद दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सफदरजंग में 10 साल के मासूम की हुई अनोखी सर्जरी, करंट से हाथ जलने के बाद लगी पैर की उंगलियां

सफदरजंग अस्पताल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों ने दस साल मासूम को नया जीवनदान दिया करंट लगने की वजह से दस साल के मासूम वीरेंद्र सिंह के हाथ काटने पड़े और उसके हाथों में एक उंगली तक नहीं बची थी

सफदरजंग के बर्न एंड प्लास्टिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने वीरेंद्र के पैर से दो उंगलियां निकालकर उसके दाएं हाथ में लगाकर एक नई उम्मीद दी।

उंगलियां खो देने के कारण वीरेंद्र पेन भी नहीं पकड़ पता था, लेकिन अब डॉक्टरों को उम्मीद है कि वे फिर से लिख पाएगा नेपाल से ताल्लुक रखने वाला वीरेंद्र अपने परिवार के साथ दिल्ली के छतरपुर में रहता है 2014 में वीरेंद्र के हाथ करंट लगने के कारण बुरी तरह जल गए थे।

अस्पताल में इलाज के दौरान इंफेक्शन होने के कारण वीरेंद्र के दोनों हाथ काटने पड़े थे।

डॉक्टरों के मुताबिक वीरेंद्र का बायां हाथ पूरी तरह से कट गया था। वहीं दाएं हाथ में सिर्फ अंगूठे की हड्डी बची थी। सफदरजंग के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर राकेश ने बताया कि इस सर्जरी में बड़ी चुनौती है।

और पढ़ें: नकली स्टांप पेपर स्कैम के दोषी अब्दुल करीम तेलगी की हालत नाजुक, बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती

जहां से उंगली निकाली जा रही है, वहां से ब्लड वेसेल्स के साथ नर्व भी निकालना पड़ता है। इन्हें नई जगह पर ट्रांसप्लांट किया जाता है। नर्व को निकालना और फिर जोड़ना बेहद  चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसी सर्जरी अस्पताल में पहली बार की गई है।

सफदरजंग अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राकेश केन ने बताया कि वीरेंद्र के बाएं पैर से अंगूठा और दो उंगलियां निकालकर दाएं हाथ में लगा दी गई थी 18 अक्टूबर को हुई इस जटिल सर्जरी में करीब दस घंटे लगे थे

अस्पताल के जल और प्लास्टिक सर्जरी का विभाग के डॉक्टर आर पी नारायण ने कहा कि वे अस्पताल में Hand Transplant Programme लाने की योजना बना रहे हैं क्यूंकि अधिकतर मरीज करंट लगने या एक्सीडेंट होने के कारण अपने हाथ खो बैठते है

और पढ़ें: कपिल की 'फिरंगी' का नया पोस्टर लॉन्च, इस तारीख को आएगा ट्रेलर

Source : News Nation Bureau

Safdurjung Hospital virendra
Advertisment
Advertisment
Advertisment